हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पीएम मोदी ने उद्योगपतियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया संबोधित, पीएलआई स्कीम की हुई शुरूआत

बोध राज सिकरी की माने तो इस स्कीम के तहत भारत के औषध उद्योगपति चीन के ऊपेर जो हमारा एक तरफा अभी तक 70 प्रतिशत डिपेंडबिलिटी है. धीरे धीरे वो कम हो जाएगी और शिघ्र भारत यहीं उत्पाद निर्यात भी करने लगेगा.

gurugram PM Modi addresses industrialists
पीएम मोदी ने उद्योगपतियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया संबोधित

By

Published : Mar 5, 2021, 5:38 PM IST

गुरुग्राम: भारत सरकार ने आत्मनिर्भभर भारत के तहत 10 उत्पादों के लिए पीएलआई स्कीम की घोषणा की है जिसमें शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए तमाम उद्योगपतियों को संबोधित किया.

वहीं गुरुग्राम से भी फेडरेशन ऑफ फार्मा एंटरप्रेन्योर (FOPE) के अध्यक्ष बोधराज सिकरी इस संबोधन का हिस्सा बने. दरअसल फार्मा के क्षेत्र में आज भी कई सारे प्रोडक्ट भारत चाइना से इंपोर्ट करता है.

ये भी पढ़ें:गुरुग्राम के सरकारी अस्पताल में मरीजों को दिया जाता है पौष्टिक आहार, किचन में सीसीटीवी से रखी जाती है नजर

बोध राज सिकरी की माने तो इस स्कीम के तहत भारत के औषध उद्योगपति चीन के ऊपेर जो हमारा एक तरफा अभी तक 70 प्रतिशत डिपेंडबिलिटी है. धीरे धीरे वो कम हो जाएगी और शिघ्र भारत यहीं उत्पाद निर्यात भी करने लगेगा. इस स्कीम से चीन को बहुत बड़ा झटका लग सकता है.

ये भी पढ़ें:युवाओं को 75 प्रतिशत आरक्षण पर बोले गुरुग्राम के उद्योगपति- जरूरत पड़ी तो जाएंगे सुप्रीम कोर्ट

बोध राज सिकरी की माने तो वैक्सीन के अंदर हम विश्व में सबसे आगे है. हमारी दवाइयां 195 से ज्यादा देशो में जाती है. पूरे संसार में हर तीसरी गोली जो रोगी खाता है वो भारत में निर्मित होती हे, ऐसे में प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई इस स्कीम से भारत में उत्पादों को बढ़ावा मिलेगा जिससे ना ही सिर्फ भारत दवाइयों के उत्पाद बनाने में बेहतर हो पाएगा बल्कि दूसरे देशों में अपना समान ज्यादा से ज्यादा एक्सपोर्ट भी कर सकेगा.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details