हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम में भी बनेगा प्लाज्मा बैंक, स्वास्थ्य विभाग को सरकार की गाइडलाइंस का इंतजार - gurugram coronavirus update

दिल्ली की तर्ज पर अब गुरुग्राम में भी प्लाज्मा बैंक बनने जा रहा है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग अब हरियाणा सरकार की गाइडलाइंस का इंतजार कर रहा है. गुरुग्राम के सिविल सर्जन डॉ. वीरेंद्र यादव ने प्लाज्मा बैंक को लेकर अधिक जानकारी दी है.

gurugram civil surgeon
gurugram civil surgeon

By

Published : Jul 10, 2020, 8:23 PM IST

Updated : Jul 10, 2020, 10:22 PM IST

गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में भी अब कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज प्लाज्मा थैरेपी से किया जाएगा. इसके लिए जल्द ही प्लाज्मा बैंक की स्थापना की जाएगा. प्लाज्म थैरेपी से इलाज और प्लाज्मा बैंक की जानकारी देते हुए डॉ. वीरेंद्र यादव ने बताया कि जैसे ही सरकार द्वारा इस संबंध में नई गाइडलाइंस जारी की जाएगी. ठीक उसी आधार पर गुरुग्राम में कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज प्लाज्मा थैरेपी से किया जाएगा.

सिविल सर्जन ने बताया कि गुरुग्राम में किसी भी प्राइवेट लैब को रैपिड एंटीजन टेस्ट या एंटीबॉडी टेस्ट करने की अनुमति नहीं दी गई है. उन्होंने बताया कि गुरुग्राम जिले में अधिक से अधिक कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिए 24 जून से लेकर अब तक 16 हजार रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए हैं. जिनमें से 475 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

गुरुग्राम में भी बनेगा प्लाज्मा बैंक, स्वास्थ्य विभाग को सरकार की गाइडलाइंस का इंतजार

ये भी पढ़ें-हरियाणा-दिल्ली जल विवाद: सीएम ने मॉनिटरिंग कमेटी की सिफारिश मानने से किया इंकार

उन्होंने बताया कि पटेल नगर में सबसे ज्यादा टेस्ट किए गए हैं, जहां पॉजिटिविटी की दर अधिक आ रही है. इसी प्रकार, सोहना में भी लगभग एक हजार सैंपलों के टैस्ट किए गए और वहां पर पॉजिटिविटी की दर लगभग 10 प्रतिशत आ रही है. डॉ. यादव ने बताया कि जिले में कोरोना के रिकवरी रेट में काफी सुधार हुआ है.

शुक्रवार को मिले 565 नए केस

हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. शुक्रवार का दिन प्रदेश के लिए काफी भयावह रहा है. हरियाणा के 22 जिलों में से 20 में कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं फरीदाबाद के लिए शुक्रवार का दिन काफी राहत भरा रहा है. फरीदाबाद में शुक्रवार को एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिला है. शुक्रवार को 565 नए कोरोना संक्रमित मरीज प्रदेश के 20 जिलों से मिले हैं. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 4740 हो गया है.

Last Updated : Jul 10, 2020, 10:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details