गुरुग्राम:सोहना की गोवर्धन गौशाला में रविवार को पार्यावरण प्रेमियों ने पौधे लगाए. जिसमें फलदार और छायादार दोनों तरह के पौधे शामिल हैं. पर्यावरण प्रेमियों ने बताया कि जिन पौधों को वो लगाते हैं. उसकी देखभाल वो खुद ही करते हैं.
गौरतलब है कि, सोहना मंडल में अबकी बार पांच लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है. जिसको पूरा करने के लिए अलग-अलग स्थानों पर पर्यावरण प्रेमी पौधे लगाने में लगे हुए है. पर्यावरण प्रेमी एडवोकेट मुकेश गर्ग ने बताया कि श्री गोवर्धन गौ शाला के साथ-साथ अन्य स्थानों पर भी औषधीय, फलदार और छायादार पौधे लगाए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि पर्यावरण प्रेमी उन स्थानों को चिन्हित कर रहे हैं, जहां पौधे नहीं लगे हैं.
सोहना के गोवर्धन गौशाला में चलाया गया पौधारोपण अभियान एडवोकेट और पर्यावरण प्रेमी मुकेश गर्ग ने बताया कि इस पौधारोपण की शुरूआत पांच जून को पर्यावरण दिवस के अवसर पर की गई थी. इस बार गौशाला में एक हजार नए पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है. जिसे बरसाती सीजन के दो महीने में पूरा कर लिया जाएगा.
बता दें कि, हरियाणा वन विभाग द्वारा इस साल प्रदेश में 2 करोड़ 10 लाख पौधे रोपित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. जिसमें देशी प्रजाती, फलदार, औषधीय और छायादार पौधे शामिल हैं. हरियाणा वन विभाग के आंकड़ों के अनुसार साल 2017-18 तक प्रदेश में 13 करोड़ 21 लाख पौधे लगाए जा चुके हैं. वन विभाग द्वारा साल 2020 में निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के लिए सरकार प्रदेश में छठी से 12 वीं कक्षा तक के सभी 26 लाख विद्यार्थियों को अपने घरों में या घरों के नजदीक अन्य स्थानों पर एक-एक पौधा रोपित करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है.
ये भी पढ़ें:हाईकोर्ट के आदेश: लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे विवाहित पुरुष और लड़की को दी जाए सुरक्षा