गुरूग्राम:8 मार्च को महिला दिवस के मौके पर गुरुग्राम में पींक मैराथन का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें सीएम मनोहर लाल मुख्यअथिति के तौर पर शिरकत करेंगे. पिंक मैराथन में 13 साल से ऊपर की महिलाओं के लिए रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है.
गुरुग्राम में आयोजित की जा रही ये मैराथन इससे पहले पानीपत और जींद में कराई गई मैराथन की तर्ज पर कराई जाएगी. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर इस मैराथन का आयोजन किया जा रहा है और मैराथन गुरुग्राम के साइबर हब से शुरू की जाएगी. वहीं से मुख्यमंत्री मनोहर लाल इस मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.
सीएम दिखाएंगे पिंक मैराथन को हरी झंडी 5 मार्च तक महिलाएं करा सकती हैं रजिस्ट्रेशन
इसके अलावा इस मैराथन में भाग लेने के लिए वेबसाइट की शुरुआत की गई है. इस वेबसाइट पर जाकर 13 साल से ज्यादा उम्र कि महिलाएं अपना रजिस्ट्रेशन करा सकती हैं. रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 5 मार्च होगी. इस मैराथन में करीब 50 हजार से लेकर 1 लाख महिलाओं के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है. इसको लेकर सुरक्षा और सुविधा के इंतजाम बेहतर हो पाए उसकी योजनाबद्ध तरीके से तैयारी की जा रहे है.
ये भी पढ़िए:सीएम ईमानदार हैं पर भ्रष्टाचार करने वाले सांप उनके बिस्तर में ही हैं- रामकुमार गौतम
मुख्यमंत्री दिखाएं हरी झंडी
8 मार्च को मैराथन की शुरुआत गुरुग्राम बॉर्डर के पास साइबर हब से की जाएगी. सुबह 7 से 8 बजे के बीच मैराथन को मुख्यमंत्री मनोहर लाल हरी झंडी दिखाएंगे और उसके बाद शहर के कई इलाकों में मैराथन पहुंचेगी. जिसमें 5 किलोमीटर से लेकर 10, 21 और 42 किलोमीटर की कैटेगरी निश्चित की गई है. इसमें प्रथम आने वाली महिला को 10 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा.