हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोहना: पहाड़ी पर बकरियों के पास सो रहे व्यक्ति को जंगली जानवर ने किया घायल - पहाड़ी जंगली जानवर हमला

सोहना की पहाड़ी पर बने रिवाड़े में बकरियों के पास सो रहे व्यक्ति को जंगली जानवर ने घायल कर दिया है. जिसके बाद वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की.

gurugram sohna Forest department
gurugram sohna Forest department

By

Published : Feb 23, 2021, 3:49 PM IST

सोहना: खेड़ला गांव में दो दिन पहले किसी जंगली जानवर ने पहाड़ी पर बकरियों के लिए बनाए गए रिवाड़े में सो रहे बकरी पालक जयबीर पर हमला कर उसे घायल कर दिया था. जिस मामले में घटना की पूरी जानकारी लेने के लिए लिए सोमवार को मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम को घायल व्यक्ति नहीं मिल सका. इसलिए अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि आखिर किस जंगली जानवर ने जयबीर पर हमला कर उसे घायल किया था.

ये भी पढ़ें:सोहना पुलिस की कार्यप्रणाली से नाराज लोगों ने किया थाने का घेराव

वन विभाग के मुख्य वन संरक्षक महेंद्र सिंह मलिक ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि खेड़ला गांव में बकरी पालक जयबीर दो दिन पहले बकरियों के लिए पहाड़ी पर बनाए गए गतवाड़ में बकरियों के पास सो रहा था, लेकिन रात करीब एक बजे उसे अचानक किसी जंगली जानवर की आहट हुई. जैसे ही उसने उठकर उसे ललकारा तो जंगली जानवर उसके हाथों पर झपटा मारता हुआ वहां से भाग गया.

ये भी पढ़ें:सोहना में पुलिस राइडर कर्मियों के साथ मारपीट

इस मामले की जानकारी जुटाने के लिए वन विभाग के स्थानीय टीम मौके पर गई. उन्होंने वताया कि बकरी पालक बकरियों को लेकर पहाड़ से जा चुका था, जिसकी काफी तलाश की गई लेकिन नहीं मिला. जिसके बाद बकरी मालिक के परिवार से संपर्क किया गया, लेकिन ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि वो कौन सा जानवर था जिसने हमला किया था. अनुमान ये लगाया जा रहा है कि ये हमला तेंदुए द्वारा किया गया होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details