हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोहना रोड पर टोल को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश, मंगलवार को डिप्टी सीएम के साथ होगी बैठक - सोहना में घामडोज टोल प्लाजा का विरोध

गुरुग्राम के सोहना में घामडोज टोल प्लाजा (ghamdoj toll plaza in sohna) के विरोध में टोल संघर्ष समिति के बैनर तले स्थानीय लोगों ने धरना प्रदर्शन किया.

protest against toll plaza in gurugram
protest against toll plaza in gurugram

By

Published : Apr 18, 2022, 5:56 PM IST

गुरुग्राम: सोहना मार्ग पर घामडोज गांव के पास एनएचएआई ने टोल प्लाजा (ghamdoj toll plaza in sohna) बनाया है. एक अप्रैल से इसे शुरू कर दिया गया है. जिसके विरोध में टोल संघर्ष समिति के बैनर तले स्थानीय लोगों ने धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान करीब पांच मिनट के लिए सड़क मार्ग को भी जाम किया (people protest against ghamdoj toll plaza) गया, लेकिन मौके पर तैनात पुलिस अधिकारियों ने टोल संघर्ष समिति के सदस्यों को समाधान निकालने का आश्वाशन देकर जाम को खुलवा दिया.

मामले को बढ़ता देख सोहना एसडीएम भी मौके पर पहुंचे. जिन्होंने डीसी गुरुग्राम से बात करने के बाद मंगलवार को एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर व टोल संघर्ष समिति के अधिकारियों की बैठक जिला उपायुक्त की मौजूदगी में कराने का आश्वाशन दिया. उन्होंने कहा कि 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले लोगों के लिए टोल टैक्स को फ्री कर दिया जाएगा. इसी दौरान जेजेपी नेता अंतराम तंवर ने प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से बात कर पूरा मामला बताया.

जिसके बाद उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने एनएचएआई अधिकारी, टोल संघर्ष समिति व स्थानीय अधिकारियों की एक बैठक मंगलवार को रखी है. जिसके बारे में मंगलवार सुबह को ये जानकारी दी जाएगी कि बैठक कहां पर रखी जाएगी. टोल संघर्ष समिति के सदस्य सतबीर पहलवान ने कहा है कि कल उप मुख्यमंत्री द्वारा की जाने वाली बैठक में अगर कोई समाधान नहीं निकला तो अबकी बार टोल का खात्मा करने के लिए जेसीबी मसीन लेकर आएंगे, क्योकि घामडोज टोल प्लाजा एनएचएआई के द्वारा गलत लगाया गया है.

गुरुग्राम-सोहना मार्ग पर शुरू की गई टोल वसूली को लेकर स्थानीय लोगों का गुस्सा दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. जिसे लेकर स्थानीय लोगों ने सोमवार को टोल संघर्ष समिति के बैनर तले धरना देकर प्रदर्शन करते हुए सड़क मार्ग को जाम किया और टोल प्लाजा को घामडोज गांव से हटाने की मांग की. जिसके बाद स्थानीय प्रसाशन हरकत में आया और मंगलवार शाम तक टोल को फ्री करते हुए एनएचएआई के प्रोजेक्ट मैनेजर, टोल संघर्ष समिति की बैठक गुरुग्राम के डीसी की अद्यक्षता में रखी गई है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गगूल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details