गुरुग्राम:500 साल के लंबे इंतजार के बाद अयोध्या में राम मंदिर की आधारशिला रख दी गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर की आधारशिला रखी. राम मंदिर आधारशिला की खुशी पूरे देश में मनाई गई. साइबर सिटी गुरुग्राम भी हर्षोल्लास में डूबी नजर आई. गुरुग्राम की कई जगहों पर लोगों ने हवन किए और बाजारों को दुल्हन की तरह सजाया.
इस दौरान समाज सेवी लोगों ने कहा कि जिस तरह बीते कई दशकों पहले राम मंदिर के नाम पर बहुत बड़े दंगे हुए थे. जिसके चलते हिंदू और मुस्लिम लोग एक दूसरे के सामने आ गए थे, लेकिन इस मौके पर सभी धर्मों के लोगों ने पूरा सहयोग दिया है. राम मंदिर की आधारशिला बड़ी ही शांति पूर्ण तरीके से रखी गई है.