हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

राम मंदिर की आधारशिला रखे जाने पर दुल्हन की तरह सजे गुरुग्राम के बाजार - राम मंदिर आधारशिला दिन गुरुग्राम

साइबर सिटी गुरुग्राम में लोगों ने मिठाई बांटकर अयोध्या राम मंदिर आधारशिला की खुशी मनाई. इस दौरान लोगों ने कहा कि आज का दिन उनके लिए दिवाली के त्यौहार के समान है. साथ ही लोगों ने बाजारों को भी सजाया.

people celebrate ayodhya ram temple foundation day in gurugram
गुरुग्राम बाजार

By

Published : Aug 5, 2020, 4:20 PM IST

Updated : Aug 5, 2020, 4:46 PM IST

गुरुग्राम:500 साल के लंबे इंतजार के बाद अयोध्या में राम मंदिर की आधारशिला रख दी गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर की आधारशिला रखी. राम मंदिर आधारशिला की खुशी पूरे देश में मनाई गई. साइबर सिटी गुरुग्राम भी हर्षोल्लास में डूबी नजर आई. गुरुग्राम की कई जगहों पर लोगों ने हवन किए और बाजारों को दुल्हन की तरह सजाया.

इस दौरान समाज सेवी लोगों ने कहा कि जिस तरह बीते कई दशकों पहले राम मंदिर के नाम पर बहुत बड़े दंगे हुए थे. जिसके चलते हिंदू और मुस्लिम लोग एक दूसरे के सामने आ गए थे, लेकिन इस मौके पर सभी धर्मों के लोगों ने पूरा सहयोग दिया है. राम मंदिर की आधारशिला बड़ी ही शांति पूर्ण तरीके से रखी गई है.

राम मंदिर की आधारशिला रखे जाने पर दुल्हन की तरह सजे गुरुग्राम के बाजार

गुरुग्राम के लोग इस दिन को ऐतिहासिक दिन और एक त्यौहार की तरह मना रहे हैं. शाम को लोग दिवाली के त्यौहार की तरह दिये भी जलाएंगे. लोग घरों में पूजा अर्चना, हवन-यज्ञ कर रहे हैं. साइबर सिटी गुरुग्राम में समाजसेवी लोगों ने मिलकर सभी धर्मों के लोगों को जरूरत का सामान बांटा.

ये भी पढे़ं:-श्री राम जन्मभूमि के शिलान्यास के अवसर पर भिवानी में हवन-यज्ञ

Last Updated : Aug 5, 2020, 4:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details