गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में एक शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों के लिए जहां सरकार से लेकर तमाम एनजीओ और लोग मदद के लिए आगे आ रहे हैं.
मानेसर में एक दर्जन दबंगों ने प्रवासी मजदूरों के साथ की मारपीट
गुरुग्राम के मानेसर में कुछ दबंगों ने मिलकर कुछ प्रवासी मजदूरों की पिटाई कर दी. इस मामले में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है.
वहीं, गुरुग्राम के मानेसर में कुछ दबंगों ने प्रवासी मजदूरों के साथ जमकर मारपीट की है. यही नहीं, मानेसर के गांव अलियर के करीब एक दर्जन दबंगों ने 7 से 8 मजदूरों की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी. जिसके बाद सभी को गुरुग्राम के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है.
पीड़ित की मानें तो जब वो जरूरत का सामान लेने के लिए घर से बाहर निकले थे तभी कुछ दबंगों ने उनके साथ जबरन मारपीट ही नहीं की बल्कि उनको गुरुग्राम छोड़ देने की धमकी दी है. बहरहाल, गुरुग्राम पुलिस ने मामला दर्ज कर 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.