हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी की PRO होंगी पैरालंपिक दीपा मलिक - Deepa Malik News

पैरालंपिक दीपा मलिक को हरेरा का पब्लिक रिलेशन ऑफिसर और शिकायत निवारण सदस्य नियुक्त किया गया है. दीपा मलिक हफ्ते में दो दिन ऑफिस से काम करेंग और नियमित रूप से मीडिया से भी रूबरू होती रहेंगी.

Paralympic Deepa Malik
Paralympic Deepa Malik

By

Published : Aug 20, 2020, 7:18 PM IST

गुरुग्राम: हरियाणा रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी के चैयरमेन केके खंडेलवाल ने खेल रत्न और अर्जून अवार्डी पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट दीपा मलिक को हरेरा का पब्लिक रिलेशन ऑफिसर और शिकायत निवारण सदस्य नियुक्त किया है. दीपा मलिक ने गुरुवार से अपना पदभार संभाल लिया है.

हरियाणा रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (गुरुग्राम) के चेयरमैन डॉ. केके खंडेलवाल ने कहा कि दीपा मलिक की खेलों में अभूतपूर्व उपलब्धियां हैं और वो एक प्रकार से हरेरा गुरुग्राम के लिए एंबेस्डर के तौर पर काम करेंगी. वो सप्ताह में दो दिन समस्याएं सुनेंगी और हरेरा गुरुग्राम की मुख्य प्रवक्ता भी होंगी.

हरियाणा रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी की PRO होंगी पैरालंपिक दीपा मलिक, देखें वीडियो

साथ ही उन्होंने कहा कि दिव्यांगता के बावजूद दीपा मलिक ने खेलों में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में मेडल जीतकर हरियाणा और देश का नाम रोशन किया है. दीपा मलिक लोगों के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं और हरेरा गुरुग्राम को उनके संवाद कौशल से लाभ होगा. उन्होंने ये भी बताया कि दीपा मलिक नियमित तौर पर अब मीडिया से रूबरू होती रहेंगी.

दीपा मलिक का करियर और उपलब्धियां

दीपा ने 2009 में शॉट पुट में अपना पहला पदक (कांस्य) जीता था. इसके अगले ही साल ऐसा कमाल किया कि इंग्लैंड में शॉटपुट, डिस्कस थ्रो और जेवलिन तीनों में गोल्ड मेडल जीते. उस साल दीपा के सितारे बुलंदी पर रहे और उसने चाइना में पैरा एशियन गेम्स में कांस्य पदक जीता. वहां कांस्य जीतने वाली दीपा पहली भारतीय महिला बनीं.

दीपा ने 2011 में वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में रजत पदक जीता तो उसी साल शरजहां में वर्ल्ड गेम्स में दो कांस्य पदक जीते. वर्ष 2012 में मलेशिया ओपन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में जेवलिन व डिस्कस थ्रो में दो स्वर्ण पदक जीते. 2014 में चाइना ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप बीजिंग में शॉटपुट में स्वर्ण पदक जीता.

उसी साल इंच्योन एशियन पैरा गेम्स में रजत पदक जीकर रिकॉर्ड बनाया. यह साल भी दीपा मलिक के लिए बेहतर रहा है और पैरालंपिक में रजत से पहले ही दुबई में ओसिएनिया एशियन चैंपियनशिप में जेवलिन थ्रो में स्वर्ण व शॉटपुट में कांस्य पदक जीता. हाल ही में दीपा मलिक भाजपा में शामिल हुई थीं.

ये भी पढ़ें-पहलवान विनेश फोगाट राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए नामित, पूरे परिवार में खुशी

ABOUT THE AUTHOR

...view details