गुरुग्राम: जिले में कोरोना की लड़ाई में मरीजों के लिए प्राणवायु ऑक्सीजन का संकट कम होने का नाम नहीं ले रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक गुरुग्राम में जहां एक तरफ कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. वहीं बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच अस्पतालों में भर्ती कोरोना मरीजों की सांसों पर ऑक्सीजन का संकट बना हुआ है.
मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि साइबर सिटी गुरुग्राम में एक बार फिर अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी होती जा रही है. बता दें कि गुरुग्राम के मैक्स अस्पताल में मात्र 2 घंटे की के लिए ऑक्सीजन बची है.
बता दें कि मैक्स अस्पताल में फिलहाल 70 कोरोना के मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. मैक्स अस्पताल ने ट्वीट कर सरकार से ऑक्सीजन भेजने के लिए मदद की गुहार लगाई है.