हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम में सांसों पर ऑक्सीजन का संकट, मैक्स अस्पताल में सिर्फ 2 घंटे की ऑक्सीजन बची - गुरुग्राम बढ़ता कोरोना संक्रमण

गुरुग्राम में जहां एक तरफ कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. वहीं बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच अस्पतालों में भर्ती कोरोना मरीजों की सांसों पर ऑक्सीजन का संकट बना हुआ है.

oxygen-for-only-2-hours-in-max-hospital-in-gurugram
गुरुग्राम में सांसों पर ऑक्सीजन का संकट

By

Published : Apr 24, 2021, 1:19 PM IST

Updated : Apr 24, 2021, 1:28 PM IST

गुरुग्राम: जिले में कोरोना की लड़ाई में मरीजों के लिए प्राणवायु ऑक्सीजन का संकट कम होने का नाम नहीं ले रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक गुरुग्राम में जहां एक तरफ कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. वहीं बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच अस्पतालों में भर्ती कोरोना मरीजों की सांसों पर ऑक्सीजन का संकट बना हुआ है.

मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि साइबर सिटी गुरुग्राम में एक बार फिर अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी होती जा रही है. बता दें कि गुरुग्राम के मैक्स अस्पताल में मात्र 2 घंटे की के लिए ऑक्सीजन बची है.

मैक्स अस्पताल ने ट्वीट कर सरकार से ऑक्सीजन भेजने की लगाई गुहार

बता दें कि मैक्स अस्पताल में फिलहाल 70 कोरोना के मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. मैक्स अस्पताल ने ट्वीट कर सरकार से ऑक्सीजन भेजने के लिए मदद की गुहार लगाई है.

ये भी पढ़ें:कोरोना की जंग में ऐसे हरियाणा कर रहा है दिल्ली की मदद

गौरतलब है गुरुग्राम में बीते 2 दिन में ही 4 बड़े अस्पतालों में ऑक्सीजन की भारी कमी देखने को मिली है. ऐसे में कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन की कमी खतरनाक हो सकती है.

ये भी पढ़ें:जरुरत से ज्यादा होने के बावजूद हरियाणा में ऑक्सीजन का नया संकट, इस लापरवाही की वजह से नहीं हो पा रही सप्लाई

Last Updated : Apr 24, 2021, 1:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details