हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कोरोना मरीजों की मदद के लिए आगे आई ये संस्था, गुरुग्राम में खोला ऑक्सीजन सेंटर - गुरुग्राम सेक्टर 62 ऑक्सीजन सेंटर कोरोना मरीज

गुरुग्राम में हेमकुंट फाउंडेशन की ओर से सेक्टर 62 में ऑक्सीजन सेंटर खोला गया है. फिलहाल सेंटर में 300 बेड्स की व्यवस्था की गई है, लेकिन आने वाले दिनों में बेड्स की संख्या बढ़ाकर 500 से 700 कर दी जाएगी.

gurugram hemkunt foundation oxygen center
कोरोना मरीजों की मदद के लिए आगे आई ये संस्था, गुरुग्राम में खोला ऑक्सीजन सेंटर

By

Published : May 8, 2021, 6:25 PM IST

गुरुग्राम:देशभर में ऑक्सीजन की किल्लत के चलते कई मरीज दम तोड़ रहे हैं तो कई राज्यों में ऑक्सीजन की कमी को लेकर हालात बेहद भयानक बने हुए हैं. हालांकि राज्य सरकारें दावे तो हजार कर रही हैं, लेकिन ये दावे जमीनी स्तर पर खोखले साबित होते दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में अब कुछ संस्थानों के आगे कर कोरोना मरीजों की मदद का जिम्मा उठाया है.

साइबर सिटी गुरुग्राम में भी एक ऐसी ही संस्था कोरोना मरीजों की मदद के लिए दिन-रात कामकर रही है. इस संस्थान का नाम है हेमकुंट फाउंडेशन. जिसकी ओर से कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन सेंटर खोला गया है.

कोरोना मरीजों की मदद के लिए आगे आई ये संस्था, गुरुग्राम में खोला ऑक्सीजन सेंटर

ये भी पढ़िए:गुरुग्राम में सरकारी वेबसाइट पर खाली बेड का झूठा दावा, फोन करने पर 3 हफ्ते की वेटिंग बता रहे अस्पताल

दरअसल, गुरुग्राम प्रशासन और सरकार ने कुछ दिनों पहले दावा किया था कि गुरुग्राम में 800 ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था की जाएगी, लेकिन अभी तक व्यवस्था नहीं की गई है. इस सब के बीच गुरुग्राम के हेमकुंट फाउंडेशन ने पहल कर 300 बेड की व्यवस्था की है. संस्था की ओर से गुरुग्राम के सेक्टर 61 के ग्राउंड में ऑक्सीजन सेंटर बनाया गया है. जहां पर फिलहाल अभी 300 से 400 बेड यहां पर लगाए गए हैं और बहुत जल्द यहां बेड की संख्या को बढ़ाकर 500 से 700 किया जाएगा.

ये भी पढ़िए:डिप्रेशन में डॉक्टर! पानीपत में डॉक्टर पति पॉजिटिव हुआ तो पत्नी ने कर लिया सुसाइड

हेमकुंट फाउंडेशन के प्रतिनिधि ईशान सिंह की मानें तो जिला प्रशासन की ओर से ना तो उन्हें ऑक्सीजन सिलेंडर की मदद मिल पा रही है और ना ही कोई दूसरी अन्य मदद. वो ऑक्सीजन दूसरे राज्यों से लेकर आ रहे हैं. अगर राज्य सरकार की उनकी मदद कर दे तो उनके साथ-साथ मरीजों को भी काफी सुविधा मिल जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details