गुरुग्राम: जेल से 14 दिन के पैरोल पर बाहर आए इनेलो सुप्रीमो ओपी चौटाला ने गुरुग्राम में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस बैठक में चौटाला ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. चौटाला ने पीएम मोदी की तुलना हिटलर से करते हुए कहा कि हमारे देश का पीएम तानाशाह है. पीएम के गलत निर्णयों से सारे देश के लोग परेशान हैं.
हमारे देश का प्रधानमंत्री तानाशाह है: ओपी चौटाला - इनेलो सुप्रीमो ओपी चौटाला
गुरुग्राम में कार्यकर्ता सम्मेलन में ओपी चौटाला ने पीएम मोदी की तुलना हिटलर से की. साथ कहा कि पीएम की 5 साल की नीतियों ने देश को नुकसान पहुंचाया है.
पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला
साथ ही ओपी चौटाला ने कहा हिटलर चाहे कितना भी क्रूर था लेकिन उसने अपने देश का चौमुखी विकास किया. जर्मनी देश विकास के मामलों में बहुत आगे है. उसे आगे करने में हिटलर की अहम भूमिका थी, लेकिन हमारे पीएम से पूरा देश परेशान है. मोदी की पांच साल की नीतियों ने देश को नुकसान पहुंचाया है.