गुरुग्राम: अगर आप इंस्टाग्राम चलाने के शौकीन हैं तो जरा संभल कर इंस्टाग्राम का लुत्फ उठाएं. अगर आपको इंस्टा पर दोस्ती करने का भी क्रेज है, तो आप एक दम सावधान हो जाइए. क्योंकि दोस्ती के नाम पर आपसे पैसे लूटे जा सकते हैं या फिर आपके सोशल अकाउंट के द्वारा बैंक अकाउंट को भी हैकर्स हैक कर सकते हैं. ऐसा हम नहीं कह रहे. बल्कि ऐसा ही एक मामला सामने आया है गुरुग्राम से जहां पर गुरुग्राम पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने ऐसे ही गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो सोशल मीडिया पर लड़कियों से दोस्ती करते थे और फिर उनसे करोड़ों रुपये की ठगी करते थे. पहले इंस्टाग्राम पर युवतियों से दोस्ती कर उन्हें महंगे गिफ्ट भेजने के बहाने अपने जाल में फंसाया जाता था. फिर कस्टम अधिकारियों द्वारा गिफ्ट पकड़े जाने की बात कहकर उनसे लाखों रुपए क्लीयरेंस के नाम पर ठगे जाते थे.
पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमे शामिल मुख्य आरोपी नाइजीरियन है. बाकी के तीन आरोपी बिहार के रहने वाले हैं.जो कि नाइजीरियन को सभी लोगों के बैंक अकाउंट किराए पर उपलब्ध कराते थे और उनमें आने वाले पैसों को वह निकाल कर नाइजीरियन को देते थे. ये आरोपी कोई छोटे मोटे चोर नहीं है बल्कि ये चोर बड़े घराने की लड़कियों से दोस्ती करके उनसे करोड़ों रुपये ठग लेते थे. ये आरोपी अब तक कई लड़कियों को अपना निशाना बना चुके हैं.
पुलिस के अनुसार मुख्य आरोपी नाइजीरियन को आठ साल पहले मुंबई से डिपोर्ट कर वापस नाइजीरिया भेजा गया था. लेकिन बाद में यह दोबारा भारत आ गया और कुछ लोगों की मदद से अपना गिरोह चलाने लगा. आरोपियों ने अपना यह धोखाधड़ी का धंधा चलाने के लिए दिल्ली के लक्ष्मी नगर में मकान किराए पर लिया हुआ था. आरोपियों के पास से पुलिस ने 25 मोबाइल, 65 एटीएम कार्ड, 34 चेक बुक व 12 पासबुक बरामद की है. फिलहाल पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें:Monika Murder Case: परिजनों का खुलासा- शादीशुदा था आरोपी सुनील, मोनिका से बंधवाई थी राखी... सात फेरे लेकर उतारा मौत के घाट