हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पटौदी सब्जी मंडी में बड़ा हादसा, एक की मौत और एक गंभीर रूप से घायल - pataudi tractor road accident

पटौदी में एक कैंटर चालक ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी. जिसके बाद एक मजदूर की मौके पर मौत हो गई. वहीं एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है. पुलिस ने कैंटर चालक को काबू कर लिया है.

pataudi tractor road accident
pataudi tractor road accident

By

Published : Dec 28, 2020, 8:17 PM IST

गुरुग्राम:सोमवार को पटौदी सब्जी मंडी में दर्दनाक हादसा हुआ. जिसमें सब्जी मंडी में कार्य कर रहे एक युवक की मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहन चालक को अपने कब्जे में लिया है.

मिली जानकारी के अनुसार पटौदी क्षेत्र में तेज रफ्तार कैंटर ने पहले ट्रैक्टर को टक्कर मारी और उसके बाद पिकअप को टक्कर मार पलट गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर दो हिस्सों में बंट गया.

पटौदी सब्जी मंडी में बड़ा हादसा, एक की मौत और एक गंभीर रूप से घायल

ये भी पढे़ं-पानीपत में ट्रैक्टर ने कार को मारी टक्कर, युवक की मौत

पटौदी थाना प्रभारी करण सिंह ने कहा कि कैंटर चालक 6 भैंस और 2 गाय लेकर जा रहा था. तेज रफ्तार के कारण ट्रैक्टर से टकराया. ट्रैक्टर आगे खड़े पिकअप से टकराया, जिससे एक मजदूर जो दुकान के लिए सामान उतार रहा था वो उसकी चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई.

वहीं मृतक पटौदी के वार्ड नंबर 5 का रहने वाला बताया गया है. कैंटर पलटने के बाद दो बछड़े और एक कटिया भी मर गई. पुलिस ने कैंटर को काटकर उसमें फंसे व्यापारी को भी निकाला और वाहन चालक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details