गुरुग्राम: दो दिन पहले रंगे हाथों गिरफ्तार किए गए जेल वार्डन प्रेमचंद और ड्रग सप्लायर अंकित ने रिमांड को दौरान और लोगों का नाम का खुलासा किया है. क्राइम ब्रांच द्वारा रिमांड के दौरान पूछताछ में जेल वार्डन प्रेमचंद और अंकित ने बताया कि धर्मबीर उर्फ मोटा नाम का आरोपी जेल में बंद कैदियों को नशा सप्लाई करने का काम करता है.
जेल में बंद कैदी दीपक के भाई को पुलिस ने किया गिरफ्तार
नशा तस्कर धर्मबीर उर्फ मोटा का भाई भोंडसी जेल में बंद है और उसकी मदद से जेल के अंदर तक कैदियों के लिए नशा करने का पूरा इंतजाम किया जाता था. क्राइम ब्रांच ने बताया कि जेल वार्डन प्रेमचंद और ड्रग सप्लायर अंकित से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने रेवाड़ी से आरोपी धर्मबीर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि धर्मबीर को अदालत में पेश करने के बाद रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड के दौरान उससे कई अहम खुलासा होने की उम्मीद है.