गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम से गौरक्षा के नाम पर गुंडागर्दी की ऐसी तस्वीरें सामने आई है जिसे देखकर किसी का भी कलेजा कांप उठेगा. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को मीट से भरी एक पिकअप गाड़ी को कई किलोमीटर पीछा कर कुछ कथित गौ रक्षकों ने पकड़ लिया और फिर चालक को नीचे उतार कर हथोड़े से इतना पीटा की वो खून से लहूलोहान हो गया.
घटना की सामने आई वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कथित गौ रक्षक पिकअप चालक को बुरी तरह से पीट रहे हैं. इस दौरान देखने वालों की भीड़ भी जमा हो जाती है, लेकिन कोई मदद का हाथ आगे नहीं बढ़ाता है.
बताया जा रहा है कि पीड़ित युवक बादशाहपुर से मांस से भरा पिकअप वैन लेकर निकला था. जैसे ही पीड़ित युवक सदर बाजार की तरफ पहुंचा तो उसी वक्त घात लगाए दर्जनों गौरक्षकों ने उसे पकड़ लिया. इस दौरान वैन को भी बुरी तरह से तोड़ दिया गया. पीड़ित युवक को इतना मारा गया कि वो खड़ा भी नहीं हो पा रहा था.
ये भी पढ़िए:'कबूतरबाजों' पर SIT का शिकंजा: अबतक 300 से ज्यादा FIR, 145 आरोपी गिरफ्तार
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित चालक को छुड़ाने की कोशिश की गई, लेकिन गौरक्षकों ने पुलिस से भी उलझने की कोशिश की. काफी देर के बाद मामला शांत कराया गया और पीड़ित चालक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. मीट मार्केट में रहने वाले लोगों की माने तो तो पिकअप में गौ मांस नहीं भैस का मांस था, लेकिन कथित गौरक्षकों ने गौ मांस समझकर ड्राइवर को बुरी तरह पीट दिया. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.