हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम में कोरोना के घटते मामलों के चलते अस्पतालों में घटाई गई आरक्षित बेड की संख्या - कोरोना संक्रमण घटा गुरुग्राम

साइबर सिटी गुरुग्राम में कोरोना संक्रमण के घटते मामलों को देखते हुए अस्पतालों में आरक्षित बेड की संख्या घटाई गई है. उपायुक्त ने जिले से सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों को ये आदेश जारी किए हैं.

corona patient reserve bed gurugram
corona patient reserve bed gurugram

By

Published : Jun 9, 2021, 2:25 PM IST

गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में कोरोना संक्रमण (Corona case Gurugram) के घटते मामलों को देखते हुए अस्पतालों में आरक्षित बेड की संख्या घटाई गई है. जिलाधीश डॉक्टर यश गर्ग ने जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में सामान्य श्रेणी में कुल क्षमता के कम से कम 30 प्रतिशत बेड, आईसीयू व वेंटिलेटर सुविधायुक्त 50 प्रतिशत बेड कोविड-19 मरीजों के लिए आरक्षित करने के आदेश दिए हैं.

दरअसल कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पहले उपायुक्त ने सभी अस्पतालों में कोविड मरीजों के लिए 70 फ़ीसदी बेड आरक्षित करने के आदेश जारी किए थे, लेकिन अब कोरोना के दैनिक आंकड़े में गिरावट दर्ज की जा रही है. जिसके बाद उपायुक्त ने अस्पतालों में कोरोना के लिए आरक्षित बेड की संख्या घटा दी है.

उपायुक्त ने ये भी कहा है कि यदि जरूरत पड़े तो अस्पताल आईसीयू और वेंटिलेटर युक्त बेड के मामले में अधिकतम 75 प्रतिशत तक मरीज भर्ती कर सकता है. उपायुक्त ने सभी अस्पतालों को मानव संसाधन तथा लाॅजिस्टिक्स अर्थात् चिकित्सकों, पैरामैडिकल स्टाफ, दवा, आइसीयू आदि सहित सेवाएं देने के लिए कहा है.

ये भी पढ़ें- Haryana Corona Update: मंगलवार को 10 जिलों में मिले 20 से भी कम संक्रमित, प्रदेश में 38 की मौत

उपायुक्त ने कहा कि मरीजों तथा उपलब्ध बेड की संख्या के बारे में सूचना प्रतिदिन- http://onemapggm.gmda.gov.in/ (HR Heal Tab) पर अपडेट करेंगे. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार को गुरुग्राम में कोरोना के 33 नए केस सामने आए. 76 मरीज ठीक भी हुए. गुरुग्राम का रिकवरी रेट बढ़कर 99.17 हो गया है. चार मरीजों की मंगलवार को मौत भी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details