हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम: कोरोना बढ़ते ही लोगों में मची बूस्टर डोज लगवाने की होड़

गुरुग्राम में बढ़ते कोरोना के बीच अब लोग भी अलर्ट मोड पर नजर आने लगे हैं. प्रदेश के सबसे ज्यादा कोरोना केस हर रोज गुरुग्राम से मिल रहे हैं. इसी बीच अब बूस्टर डोज लगवाने वालों की संख्या बढ़ गई है.

Booster Dose Increased In Gurugram
Booster Dose Increased In Gurugram

By

Published : Apr 21, 2022, 9:14 AM IST

Updated : Apr 21, 2022, 1:08 PM IST

गुरूग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में कोरोना का आंकड़ा (corona cases in gurugram) तेजी से बढ़ता जा रहा है. तेजी से बढ़ रहे कोरोना केस को देखते हुए अब गुरुग्राम में कंटेनमेंट जोन बनाने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने कई इलाकों को चिन्हित करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. इसी बीच कोरोना के आंकड़े बढ़ने के बाद अब लोगों में बूस्टर डोज (corona cases in gurugram) लगवाने के लिए भी उत्साह देखने को मिल रहा है.

शुरुआती दिनों में लोग बूस्टर डोज को लेकर गंभीर नहीं थे. लेकिन जैसे की कोरोना केस बढ़ने शुरू हुए बूस्टर डोज को लेकर लोगों में गंभीरता देखने को मिल रही है. शुरुआती दिनों में मात्र 200 से 300 लाभार्थी बूस्टर डोज लगवा रहे थे. अब बूस्टर डोज लगवाने वालों की संख्या 2 से 3 हजार हर रोज हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बताया गया है कि कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज लगवाने की सुविधा प्राइवेट सेंटरों पर उपलब्ध होगी.

ये भी पढ़ें-Haryana Corona Update: कोरोना हॉटस्पॉट बना गुरुग्राम, सूबे से मिले 310 नए मरीज

हेल्थ डिपार्टमेंट की कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीनेट कर कोरोना से बचाया जा सके. इसके लिए विभाग ने हर घर दस्तक अभियान की भी शुरुआत की है. जिसमें लोगों को घर-घर जाकर कोरोना का टीका लगवाया जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग टीकाकरण करवा सके और कोरोना से बचा जा सके.

साइबर सिटी गुरुग्राम एक बार फिर से कोरोना का हॉटस्पॉट बनने लगा है. हरियाणा के कई जिलों में कोरोना केस ना के बराबर हैं लेकिन गुरुग्राम में एक बार फिर पॉजिटिवी रेट बढ़ गई है. लगातार बढ़ते हुए कोरोना के मामलों के बीच स्वास्थ्य विभाग भी अब सतर्क हो गया है. बुधवार को पूरे प्रदेश में कुल 310 कोरोना के नये केस सामने आये. इनमें से 225 केवल गुरुग्राम जिले से थे. कोरोना के इन बढ़ते आंकड़ों के बीच स्कूलों के लिए भी नई एडवाइजरी (Advisory issued to schools in gurugram) जारी कर दी गई है. एक ओर गुरुग्राम समेत 4 जिलों में मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है तो वहीं स्वास्थ्य विभाग लोगों से सावधानी बरतने की अपील लर रहा है.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में कोरोना केस बढ़ने पर स्कूलों को जारी की गई नई एडवायजरी

Last Updated : Apr 21, 2022, 1:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details