गुरुग्राम: नूंह हिंसा के बाद हरियाणा पुलिस की तमाम मुस्तैदी के बावजूद उपद्रवी छिटपुट वारदातों को अंजाम देने में सफल हो जा रहे हैं. नूंह में हुई हिंसा का सबसे ज्यादा असर पड़ोसी जिले गुरुग्राम में देखा गया है. बुधवार को धार्मिक स्थल में आग लगाने के बाद शुक्रवार को पटौदी में बाइक सवार तीन युवकों ने एक दुकान में खड़ी करीब आधा दर्जन बाइकों को आग लगा दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मुकदमा दर्ज कर लिया है.
Nuh Violence: पुलिस की मुस्तैदी के बीच गुरुग्राम के पटौदी में 3 बाइकों को लगाई गई आग, आरोपी फरार - gurugram crime news
नूंह में हुई हिंसा के बाद प्रदेश के कई जिलों में तनावपूर्ण हालात बने हुए हैं. गुरुग्राम में गुरुवार की रात को कुछ लोगों ने तीन बाइकों में आग लगा दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गये.
गुरुग्राम जिले के पटौदी इलाके में जलाई गई ये बाइकें एक बाइक रिपेयर की दुकान पर खड़ी थीं. पीड़ित दुकानदार के मुताबिक उसकी दुकान पटौदी सब्जी मंडी के पास है. आग लगाने वाले 3 युवक बाइक पर सवार होकर आए थे. जिसमें से एक युवक ने सभी बाइकों पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. उसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गये. यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पीड़ित ने बताया कि इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
गौरतलब है कि पटौदी में भी हालत को देखते हुए 5 अगस्त तक इंटरनेट सेवा को बंद किया गया है. नूंह हिंसा के मामले में अभी तक कुल 102 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं. 202 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जबकि 80 लोग हिरासत में हैं. गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि अभी और भी गिरफ्तारियां होंगी. कई अधिकारियों पर भी कार्रवाई की जा चुकी है. हिंसा के समय छुट्टी पर रहे नूंह एसपी वरुण सिंगला और डिप्टी कमिश्नर प्रशांत पंवार का तबादला कर दिया गया है.