हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Gangster Kaushal Chaudhary: कुख्यात गैंगस्टर कौशल चौधरी ने पुलिस हिरासत में की आत्महत्या की कोशिश, शेविंग का बहाना बनाकर करना चाहता था सुसाइड - Gurugram Crime Branch

Gangster Kaushal Chaudhary: हरियाणा में कुख्यात गैंगस्टर कौशल चौधरी ने सुसाइड करने की कोशिश की. गुरुग्राम पुलिस उसे एक केस के सिलसिले में लेकर आई थी. बताया जा रहा है उसी दौरान उसने शेविंग कराने का बहाना बनाकर आत्महत्या करने की कोशिश की.

gangster kaushal chaudhary suicide case
gangster kaushal chaudhary suicide case

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 3, 2023, 8:11 PM IST

गुरुग्राम: कुख्यात गैंगस्टर कौशल चौधरी ने पुलिस हिरासत में आत्महत्या करने की कोशिश की है. गुरुग्राम क्राइम ब्रांच कौशल चौधरी को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पालम विहार इलाके में हुए एक मामले की तफ्तीश के लिए गई थी. बताया जा रहा है कि गैंगस्टर कौशल चौधरी ने इसी दौरान क्राइम ब्रांच के अधिकारियों से दाढ़ी कटवाने की गुहार लगवाई.

आसपास के सलून से गैंगस्टर की शेविंग के लिए नाई को बुलाया गया. हलांकि उसके पास कोई धारदार औजार नहीं था. नाई केवल ट्रिमिंग मशीन लेकर पहुंचा. बताया जा रहा है कि पहले से आत्महत्या की योजना बनाये कौशल ने मशीन से शेविंग के दौरान अपनी गर्दन की नस काटने की कोशिश की. हलांकि मौके पर मुस्तैद क्राइम ब्रांच के पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया. कौशल की गर्दन पर घाव तो हुए लेकिन वो जानलेवा नहीं थे. घाव कम होने के कारण क्राइम ब्रांच ने उसे फर्स्ट एड दिलवाया. उसके बाद उसके खिलाफ आत्महत्या की कोशिश का मामला दर्ज कर लिया.

कौशल चौधरी के खिलाफ आत्महत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें-गुरुग्राम में गैंगस्टरों के ठिकानों पर NIA की रेड, गैंगस्टर कौशल चौधरी और अमित डागर के घर से कई सामान जब्त

गैंगस्टर कौशल चौधरी के खिलाफ उत्तर भारत के कई राज्यों में हत्या, हत्या के प्रयास, फिरौती, रंगदारी और लूट समेत दर्जनों संगीन मामले दर्ज हैं. बताया जा रहा है कि कौशल पंजाब के गैंगस्टर दविंदर बंबीहा ग्रुप के साथ है. बंबीहा के एनकाउंटर के बाद से कौशल चौधरी ही उसके गैंग की कमान संभाल रहा है. पंजाब में ही लॉरेंस बिश्नोई के कई साथियों की हत्या को अंजाम दे चुका है. जिसके चलते लॉरेंस और कौशल चौधरी में दुश्मनी चल रही है. कौशल चौधरी को 2021 में एसटीएफ और गुरुग्राम पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन के दौरान गिरफ्तार किया गया था.

ये भी पढ़ें-NIA की लिस्ट में मोस्ट वांटेड और एक लाख का इनामी बदमाश गिरफ्तार, संभाल रहा था कौशल चौधरी गैंग की कमान

ABOUT THE AUTHOR

...view details