गुरुग्राम: सोमवार 4 मई से देश में 2 सप्ताह के लिए लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी गई है. इस बढ़ी हुई अवधि में आवागमन को लेकर लोगों में असमंजस बना हुआ है. इसी असमंजस को दूर करते हुए हरियाणा सरकार में अतिरिक्त मुख्य सचिव वीएस कुंडू ने राज्य सरकार की ओर से कोविड-19 के लिए गुरुग्राम जिले का मॉनिटरिंग अधिकारी भी नियुक्त किया हुआ है.
उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन को छोड़कर सुबह 7 बजे से शाम के 7 बजे तक जिले के भीतर आने-जाने के लिए किसी व्यक्ति को पास की जरूरत नहीं है. जहां दिन की अवधि में व्यक्ति बिना पास के जिले के भीतर एक स्थान से दूसरे स्थान पर आसानी से जा सकते हैं. इस दौरान उन्हें मास्क आवश्यक रूप से लगाना होगा और सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य नियमों का पूरी तरह से पालन करना होगा.