गुरुग्राम: हरियाणा में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. गुरुग्राम कोरोना के मामलों का हॉट स्पॉट (corona hot spot Gurugram) भी बन गया है. गुरुग्राम में प्रदेश के सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज हैं. इसके साथ ही रोजाना अकेले गुरुग्राम से 200 से अधिक कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं. जिसके चलते सरकार ने सख्ती दिखाते हुए प्रदेश में नये साल से कई पाबंदियां लगा दी हैं. इसी के चलते साइबर सिटी गुरूग्राम में वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लेने वालों को मॉल्स और शॉपिंग सेंटर्स में एंट्री नहीं (no entry in malls and shopping centers in Gurugram) दी जा रही है.
प्रदेश में कोरोना और ओमीक्रोन के बढ़ते प्रकोप (corona cases Haryana) के चलते हरियाणा सरकार ने वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लेने वालों की सार्वजनिक स्थलों, सरकार कार्यालयों सहित कई जगहों पर एंट्री बंद (no entry unvaccinated people Haryana) कर दी है. जिसके चलते गुरुग्राम में भी वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लगवाने वालों को मॉल और शॉपिंग सेंटर में एंट्री नहीं दी जा रही है. किसी भी व्यक्ति को मॉल और शॉपिंग सेंटर में शॉपिंग के लिए जाना है तो उसके लिए उसे वैक्सीन के दोनों डोज लगी होनी अनिवार्य की गई है. उसके बाद ही मॉल के अंदर उस व्यक्ति को एंट्री दी जाएगी.
इसके लिए बकायदा मॉल प्रबंधन की तरफ से अपने सुरक्षाकर्मी गेट के बाहर तैनात किये गये हैं. जो वैक्सीन की दोनों डोज लगे होने के सर्टिफिकेट देखने के बाद ही मॉल में एंट्री दे रहे हैं. गौरतलब है कि मॉल प्रबंधन की तरफ से भी सभी मॉल और शॉपिंग सेंटर के बाहर नोटिस चस्पा दिए गए हैं. जिसमें अभी से साफ किया गया है कि लगातार इन मामलों पर लगाम कसने के लिए वैक्सीन जरूरी है. साथ ही मास्क और 2 गज की दूरी का पालन करने का भी अनुरोध किया जा रहा है.