गुरुग्राम: किसान आंदोलन के चलते किसानों की ओर से देश भर में बंद का आह्वान किया गया है, जिसका असर कई राज्यों में देखने को मिल रहा है. खासकर हरियाणा और पंजाब में इसका सबसे ज्यादा असर दिखाई दे रहा है. अगर बात करें गुरुग्राम की तो फिलहाल गुरुग्राम में बंद का खास असर देखने को नहीं मिल रहा है.
भारत बंद: गुरुग्राम-दिल्ली बॉर्डर पर हालात सामान्य, ट्रैफिक भी स्मूथ - गुरुग्राम दिल्ली बॉर्डर ट्रैफिक
भारत बंद का जायजा लेने ईटीवी भारत की टीम गुरुग्राम-दिल्ली बॉर्डर पर पहुंची. जहां हालात सामान्य नजर आए. बॉर्डर पर आवाजाही सामान्य नजर आई
भारत बंद का जायजा लेने ईटीवी भारत की टीम गुरुग्राम-दिल्ली बॉर्डर पर पहुंची. जहां हालात सामान्य नजर आए. बॉर्डर पर आवाजाही सामान्य नजर आई. हालांकि एतिहात के तौर पर दिल्ली और हरियाणा पुलिस की ओर से बॉर्डर के दोनों साइड पर बैरिकेटिंग जरूर की गई है, लेकिन अभी गुरुग्राम-दिल्ली बॉर्डर पर भारत बंद का खास असर देखने को नहीं मिल रहा है.
इसके अलावा सिरौल टोल पर भारत बंद का असर देखने को नहीं मिल रहा है. हालांकि दूसरे सामान्य दिन की तरह हाईवे पर आज ट्रैफिक कम देखा जा सकता है. वहीं लोग भी घरों से कम ही बाहर निकल रहे हैं.