हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

CRPF जवानों का बलिदान देश की एकता को मजबूती प्रदान करता है: नित्यानंद राय - सीआरपीएफ वर्षगांठ कार्यक्रम गुरुग्राम

केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने आज केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 82वीं वर्षगांठ परेड में हिस्सा लिया. जहां उन्होंने कहा कि आपका बलिदान देश की एकता को मजबूती प्रदान करता है.

nityanand rai crpf 82nd anniversary gurugram
नित्यानंद राय केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल

By

Published : Mar 19, 2021, 1:51 PM IST

गुरुग्राम: आज केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 82वीं वर्षगांठ गुरुग्राम में मनाया गया. इस वर्षगांठ परेड में केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय भी पहुंचे. इस अवसर पर सीआरपीएफ के डीजी कुलदीप सिंह ने कहा कि आज इस बल में 247 बटालियन है और 3,25,000 की संख्या बल के साथ सीआरपीएफ विश्व का विशालतम पुलिस बल है.

उन्होंने कहा कि देश में जहां कही भी कानून व्यवस्था की समस्या होती है, चुनाव या अन्य किसी भी प्रकार की ड्यूटी में जब केंद्रीय सुरक्षा बलों की जरूरत पड़ती है. तो राज्य सबसे पहले सीआरपीएफ की मांग करती है.

CRPF जवानों का बलिदान देश की एकता को मजबूती प्रदान करता है: नित्यानंद राय

उन्होंने आगे कहा कि कश्मीर घाटी में पत्थरबाजी की घटनाएं कम हुईं हैं. हालांकि, यह अभी पूरी तरह से बंद नहीं हुआ है. पहले की तुलना में अब पत्थरबाजी की घटनाएं 10 प्रतिशत ही रह गई हैं. 2020 में 215 और इस वर्ष (2021) में अब तक 11 आतंकवादियों को मारा जा चुका है.

ये भी पढ़ें:राजपथ पर शिल्का गन की कमान संभालेंगी पानीपत की ये कैप्टन बिटिया

आपका बलिदान देश की एकता को मजबूती प्रदान करता है: नित्यानंद

वहीं केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने सीआरपीएफ की 82वीं वर्षगांठ पर कहा कि मैं सीआरपीएफ के बहादुर अधिकारियों और जवानों को शुभकामनाएं देता हूं. देश जानता है कि आपका बलिदान देश की एकता को मजबूती प्रदान करता है. मैं 2,200 से अधिक शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, जिन्होंने देश की शान के लिए अपने प्राणों की आहुति दी.

ये भी पढ़ें:गणतंत्र दिवस परेड में हरियाणा के इकलौते कैडेट होंगे भिवानी के नितिन यादव

उन्होंने आगे कहा कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ ने अपने 40 जवान खो दिए. पीएम मोदी के नेतृत्व में हमने भी जवाब देने के लिए सीमा पार करने में कोई संकोच नहीं किया. राम जन्मभूमि हो, कृष्ण जन्मभूमि हो, काशी विश्वनाथ मंदिर हो, वैष्णो देवी मंदिर हो, सीआरपीएफ ने इन स्थानों को सुरक्षित करके अपनी जिम्मेदारी पूरी की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details