गुरुग्राम: मंगलवार सुबह हरियाणा के 10 जिलों में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (national investigation agency) ने गैंगस्टर्स के ठिकानों पर छापेमारी की. गुरुग्राम में भी एनआईए की टीम ने गैंगस्टर कौशल के शार्प शूटर संदीप बंदर के भाई अनिल के घर छापेमारी की. एनआईए की इस छापेमारी के दौरान स्थानीय पुलिस भी साथ रही. छापेमारी के दौरान ना किसी बाहरी व्यक्ति को घर के अंदर जाने दिया गया और ना ही किसी घर के व्यक्ति को बाहर जाने दिया गया.
हालांकि एनआईए की टीम को शूटर संदीप बंदर (sharp shooter sandeep bandar) के घर पर ताला लगा मिला और उसके परिजन मौके से फरार मिले. जिसके बाद एनआईए ने संदीप बंदर के भाई के घर पर छापेमारी की. इसके अलावा एनआईए ने पटौदी इलाके में भी गैंगस्टर कौशल चौधरी के खोड़ गांव के पूर्व सरपंच और मानेसर के अन्य गैंगस्टरों के ठिकानों पर भी रेड (nia raid in gurugarm gangster) की.