गुरुग्राम: साइबरसिटी गुरुग्राम में ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वालों में कमी नहीं आ रही है. पुलिस के आंकड़ों पर गौर करें तो पिछले पांच दिनों में करीब साढे तीन हजार ट्रैफिक चालान हुए हैं. लेकिन इन सबके बीच ट्रैफिक चालान की कई फेक खबरें पुलिस की नींद उड़ा रही है.
ऐसी ही एक खबर गुरुग्राम के अग्रवाल धर्मशाला से वायरल हो रही है. जिसमें बताया जा रहा है कि पुलिस ने एक ऑटो वाले से चालान के नाम पर 94000 रुपये वसूल लिए. जब पुलिस ने इस बारे में पड़ताल करने की कोशिश की तो पता चला कि यह फेक न्यूज है.