हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

KOD के नौटंकी महल में नया शो हुआ लॉन्च, कॉमेडी और रोमांस का मिलेगा डबल तड़का! - अभिनेत्री सुखमणी लांबा

किंगडम ऑफ ड्रीम्स में एक नया लाइव शो लॉन्च किया गया है. जिसको नाम दिया गया है कॉमेडी का ओवरडोज. इस शो को आज जमाने के हिसाब से लिखा गया और फिर मंच पर इस कदर उतारा गया कि इस शो को देखने वाले हर शख्स को ऐसा लगे कि उसी की कहानी है.

new show launched in kod named comedy ka over dose

By

Published : Nov 9, 2019, 12:00 AM IST

गुरुग्राम: आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में कुछ पलों की हंसी लाने के लिए गुरुग्राम के किंगडम ऑफ ड्रीम्स के नौटंकी महल में एक नया शो लाइव लॉच किया गया. इस शो में दर्शकों को हंसी के ठहाके लगाने पर मजबूर कर दिया जाता है. इस शो का नाम भी कॉमेडी का ओवरडोज़ रखा गया है.

KOD के नौटंकी महल में नया शो हुआ लॉन्च, देखिए वीडियो

शो देखोगे तो चेहरा खिल जाएगा!
अगर आप थियेटर के शौकीन है. अगर आपको लाइव कॉमेडी शो देखने का शौक है. अगर आप सिनेमा जैसा लुत्फ लाइव उठाना चाहते हैं तो आपके लिए गुरुग्राम के किंगडम ऑफ ड्रीम्स में एक नया लाइव शो लॉन्च किया गया है. जिसको नाम दिया गया है कॉमेडी का ओवरडोज. इस शो को आज जमाने के हिसाब से लिखा गया और फिर मंच पर इस कदर उतारा गया कि इस शो को देखने वाले हर शख्स को ऐसा लगे कि उसी की कहानी है.

टेंशन भरें माहौल में ये शो देगा सुकून!
दरअसल आज के टेंशन भरी जिंदगी में लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने का एक प्रयास है कि थियेटर को पसंद करने वाले लोगों के लिए ये आधुनिकता और एक्टिंग के मिश्रण से परोसा गया एक लाइव नाटक है. जिसको देखकर हर किसी का चेहरा खिल उठेगा.

नई टेक्नॉलोजी का हुआ बेहतरीन इस्तेमाल
इस शो के डायरेक्टर हैप्पी ने इस शो की स्क्रिप्ट भी लिखी है और शो के अंदर अजगर का दमदार किरदार भी निभाया. इसी तरह एप्पल का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री सुखमणी लांबा बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. नौटंकी महल उन शौकीन लोगों की पहली पंसद हैं जो थियेटर शो देखना चाहते हैं क्योंकि नोटंकी महल में टेक्नॉलोजी के जरिए एक्ट को बेहतरीन रुप दिया जाता है.

इस शो के चार किरदार हैं अजगर, एप्पल, एडम और ईव. इन दो प्रेमी जोड़ों के इर्द गिर्द ही ये पूरा शो चलता है कैसे इन लोगों की जिंदगी में उतार चढाव आते हैं इन्ही उतार चढाव को शो के जरिए दर्शकों के सामने रखा गया है. शो में बॉलीवुड गानों का भी मिश्रण रखा गया है. दर्शकों को ये शो इतना पंसद आया कि आखिर में सभी ने खड़े होकर कलाकारों के लिए तालियां बजाईं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details