गुरुग्राम: प्रदेश में कानून व्यवस्था को और अधिक दुरुस्त करने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पुलिस कमिश्नरेट गुरुग्राम के पहले से ही स्वीकृत 10 पुलिस थानों में 1170 नए पदों के सृजन को स्वीकृति प्रदान की गई है.
पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि नव सृजित पदों में निरीक्षकों के 10 पद, उप-निरीक्षकों के 90 पद, सहायक उप- निरीक्षकों के 110 पद, हेड कांस्टेबलों के 390 पद और कांस्टेबलों के 540 पद शामिल हैं.
बता दें कि नई पोस्ट के बाद प्रत्येक पुलिस थाने में 1-1 इंस्पेक्टर, 9 सब-इंस्पेक्टर, 11 एएसआई, 39 हेड कांस्टेबल और 54 कांस्टेबलों को नियुक्त किया जाएगा. इसके अलावा, श्रेणी-4 के लिए भी 30 पदों को मंजूरी प्रदान की गई है जिसमें कुक, वाटर करियर एवं स्वीपर के 10-10 पद शामिल हैं.
खट्टर सरकार ने पुलिस थानों में 1170 नए पदों के सृजन को स्वीकृति दी नए सृजित पदों का पुलिस स्टेशन वार ब्यौरा देते हुए प्रवक्ता ने बताया कि ओल्ड गुरुग्राम सेक्टर-5 पुलिस स्टेशन, राजेन्द्र पार्क पुलिस स्टेशन, सैक्टर-18 पुलिस स्टेशन, डीएलएफ फेज-1 और डीएलएफ फेज-3 पुलिस स्टेशन, सुशांत लोक पुलिस स्टेशन, भौंडसी पुलिस स्टेशन, खेडकी दौला पुलिस स्टेशन, बिलासपुर पुलिस स्टेशन तथा सेक्टर-65 पुलिस स्टेशन के लिए 117-117 पदों के सृजन को स्वीकृति प्रदान की गई है.
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा राज्य पुलिस बल में रिक्तियों को भरने के लिए कार्य किया जा रहा है तथा वर्तमान में भी 7110 रिक्त पदों की भर्ती प्रकिया जारी है.
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा हाल ही में पुलिस कमिश्नरेट फरीदाबाद के 16 पुलिस स्टेशनों में 1957 नए पदों के सृजन को स्वीकृति प्रदान की गई है.