गुरुग्राम: जिले को कूड़ा मुक्त और स्वच्छ रैंकिंग में नंबर वन लाने के लिए नगर निगम की तरफ से एक नई पहल की शुरुआत की गई है. जिसके तहत अब गुरुग्राम के हर वार्ड में एक कूड़ा डंपिंग स्टेशन तैयार किया जाएगा. जिससे 1 वार्ड का कूड़ा एक ही जगह इकट्ठा होगा.
35 वार्डों का कूड़ा 35 जगह होगा इकट्टा
गुरुग्राम नगर निगम की तरफ से अब कूड़ा उठाने के लिए वार्ड वाइज प्रोग्राम की शुरुआत की गई है. जिसके तहत हर रोज पूरे वार्ड के कूड़े को एक ही जगह पर डंप किया जाएगा. इस तरह से गुरुग्राम के 35 वार्डों के कूड़े को गुरुग्राम में 35 जगह इकट्ठा करने का नगर निगम ने प्लान तैयार किया है.
गुरुग्राम होगा कूड़ा मुक्त, नगर निगम ने तैयार की ये योजना हर वार्ड को दी जाएगी स्वच्छता रैंकिंग
जिसके बाद इन सभी वार्ड के कूड़े को बंधवाड़ी वेस्टेज प्लांट में भेजा जाएगा. वहीं इस कूड़े योजना से जहां गुरुग्राम के तमाम छोटी से छोटी जगह से भी कूड़ा उठ पाएगा, तो वहीं अब सफाई के मामले में वार्ड के हिसाब से रैंकिंग भी गुरुग्राम में दी जाएगी.
ये भी पढ़ें-नई आबकारी नीति पर सुभाष बराला ने उठाया सवाल, बोले-होना चाहिए विचार
इस वार्ड सफाई अभियान को अपनाने के पीछे नगर निगम की टीम ये भी देखेगी कि किस वार्ड से हर रोज कितना कूड़ा आ रहा है और किस तरह का ये कूड़ा है. उसी के हिसाब से आगे की योजना भी तैयार की जाएगी. साथ ही अपने-अपने वार्ड में इस योजना को सफल बनाने के लिए सभी पार्षदों को भी अहम जिम्मेदारी दी गई है. जिससे पार्षद अपने वार्ड को सफाई के मामले में नंबर वन पर ला सकें.