गुरुग्राम: सदर बाजार में जाम को देखते हुए सालों से कमान सराय और सोहना चौक पर मल्टी लेवल पर्किंग की मांग उठ रही थी. जल्द ही मल्टी लेवल पार्किंग का गुरुग्राम वासियों का सपना पूरा होने जा रहा है. कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने सोहना चौक और कमान सराय पर मल्टी लेवल पार्किंग की आधारशीला रखी है.
सोहना चौक और कमान सराय पर बनेगी 2 मल्टी लेवल पार्किंग सोहना चौक और कमान सराय पर मल्टी लेवल पार्किंग
जाम की वजह से गुरुग्राम काफी चर्चा में रहता है. सोहना चौक हो, सदर बाजार हो या फिर एमजी रोड का एरिया. आए दिन लोगों को जाम की समस्या से दो-दो हाथ होना पड़ता है. जाम की वजह से लोगों को आने जाने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. जो सफर वो आधे घंटे में तय कर सकते हैं. जाम की वजह से वो ही आधे घंटे का सफर कई घंटो का हो जाता है.
ये भी पढ़िए: जेजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, जानिए किसे मिला है टिकट
पार्किंग दिलाएगी जाम से निजात !
कई साल पहले जाम को देखते हुए सीएम मनोहर लाल ने शहर में मल्टी लेवल पार्किंग बनाने का ऐलान किया था. अब जाकर गुरुग्राम वासियों की मल्टी लेवल पार्किंग की मांग पूरी हुई है. कैबिनेट मंत्री राव नरबीर ने मल्टी लेवल पार्किंग की आधारशीला रखी. एक पार्किंग कमान सराय तो दूसरी सोहना चौक पर बन कर तैयार होगी. ये मल्टी लेवल पार्किंग दो साल में बनकर तैयार हो जाएगी.
2 साल में बनकर तैयार होगी मल्टी लेवल पार्किंग
कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह की माने तो कमान सराय में बनने वाले मल्टी लेवल पार्किंग में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स भी बनाया जाएगा. जिसकी क्षमता करीब 650 गाड़ियों की होगी. इसे बनाने में कुल 150 करोड़ की लागत आएगी तो वहीं सोहना चौक पर पशु अस्पताल में बनने वाले पार्किंग में करीब 350 गाड़ियों को पार्क किया जा सकेगा. जिसकी लागत 60 करोड़ होगी.