गुरुग्राम:पटौदी हल्के के दो युवक निजामुद्दीन मरकज में शामिल हुए थे. जिसमें से एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिला स्वास्थ्य विभाग ने दोनों को ही गुरुग्राम सेक्टर-10 हॉस्पिटल में क्वॉरेंटाइन कर दोनों के सैंपल जांच के लिए भेजे थे. जिसमें से एक की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. रिर्पोट पॉजिटिव आने के बाद से ही पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग गहनता से मरीज के बाहरी क्षेत्रों में आवागमन के बारे में पूछताछ कर रहा है.
दरअसल, बीते शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग ने पटौदी के वार्ड-14 के मूल निवासी दो युवकों को घर से निकालकर गुरुग्राम सेक्टर-10 हॉस्पिटल में क्वॉरेंटाइन में रखा था. गुरुग्राम पुलिस आयुक्त की स्पेशल टीम की सूचना के बाद इन दोनों को पकड़ा गया था. इन दोनों में से एक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग ने युवक के चार परिजनों को भी हॉस्पिटल में क्वारंटाइन कर दिया है.