गुरुग्राम: साइबर सिटी में न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर मरीजों के लिए सब स्पेशलिटी क्लीनिक्स बनाए गए हैं. भारत में किसी प्राइवेट हॉस्पिटल में पहली बार ऐसे क्लीनिक बनाए गए हैं, जो मरीजों को समय पर उपचार के साथ उनकी बीमारी को ठीक करने में कारगर साबित होंगे.
इसमें मरीजों के लिए पार्किंसन डिजीज यानी मूवमेंट डिसऑर्डर, न्यूरोलॉजिकल क्लीनिक और डीमेसिया क्लीनिक (मेमोरी डिसऑर्डर) शामिल हैं. साथ ही इससे मरीजों को बेहतर सुविधाएं एक ही जगह मिल सकेंगी.
गुरुग्राम के आर्टेमिस हॉस्पिटल में न्यूरो सब स्पेशलिटी क्लीनिक्स बनाए गए हैं. स्पेशलिटी क्लीनिक्स को न्यूरोलॉजिकल समस्याओं के बेहतर इलाज के लिए लॉन्च किया है. ये न्यूरो सब स्पेशलिटी क्लीनिक्स पार्किंसंस डिसऑर्डर क्लीनिक, मूवमेंट डिसऑर्डर और डिमोशन क्लीनिक (मेमोरी डिसऑर्डर) हैं. जिसका नेतृत्व न्यूरोलॉजिकल टीम के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम करेगी.
ये भी पढ़ें- निजी क्षेत्र में 75 फीसदी आरक्षण कानून की वजह से प्रदेश से कंपनियां कर सकती हैं पलायन: नैसकॉम
न्यूरोलॉजी विभाग के चीफ डॉक्टर सुमित सिंह की मानें तो पार्किंसंस रोग जैसे न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर का शुरुआती पता लगाने के साथ-साथ समय पर उपचार अत्यंत महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि इस कारण से नर्वस सिस्टम में बाधा जाती है जो मरीज के मूवमेंट बात करने या सोचने के तरीके को प्रभावित कर सकती है. जिसके लिए ये तीनों क्लीनिक कारगर साबित होंगे. डॉक्टरों की मानें तो न्यूरोलॉजी की बीमारी में समय पर इलाज मिलना भी जरूरी होता है. समय पर तमाम टेस्ट होने भी बेहद जरूरी होते हैं, नहीं तो बीमारी भयंकर रूप ले लेती है.