गुरुग्राम: सोहना की एक कॉलोनी में रोजाना पड़ोस के घर से बर्फ का ठंडा पानी ले जाने वाले युवक ने 16 साल की किशोरी को अपनी हवस का शिकार बनाने की कोशिश की. पीड़िता ने शोर मचाया तो आरोपी मौके से फरार हो गया.
पुलिस को दी लिखित शिकायत में पीड़िता की दादी ने बताया कि वो खुद 70 साल की हैं और उसकी एक 16 साल पोती है. हर रोज आरोपी बर्फ का पानी लेने घर आया करता था. घटना वाले दिन भी आरोपी उनके घर बर्फ का पानी लेने आया था. इस दौरान पीड़िता को अकेला पाकर आरोपी ने उसके साथ गलत हरकत करने की कोशिश की.