हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्रामः शिशु मृत्यु दर के आंकड़ों ने तोड़ा रिकॉर्ड ! - नवजातों की मृत्यु

शिशु मृत्यु दर में इस बार चौंकाने वाले आंकड़ों का खुलासा हुआ है. सरकारी आंकड़ों की औसतन से भी अधिक नवजातों की मृत्यु दर ने स्वास्थ्य विभाग पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jun 14, 2019, 12:01 AM IST

गुरुग्रामः शिशु मृत्यु दर के रिव्यू में पता चला है कि बीते 2 महीनों में अब तक कुल 117 नवजात बच्चों सहित 7 गर्भवती महिलाओं की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग के औसतन आंकड़ों के अनुसार एक लाख पर 100 शिशु की मौत होती है, लेकिन अबकी बार का आंकड़ा औसत से कहीं ज्यादा है.

स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से नवजातों की मौत, देखें वीडियो

मिली जानकारी के मुताबिक इन बच्चों की मौत दम घुटने, सांस की नली में रुकावट, अंडरवेट बेबी और डायरिया जैसी बीमारियों के चलते हुई है. वहीं जिला उपायुक्त की मानें तो इस पूरे मामले के कारणों का पता करने के लिए उन्होंने टीम का भी गठन कर दिया है.

फिलहाल आला अधिकारी मामले में कड़ा रूख अपनाते दिख रहे हैं, लेकिन ऐसे में देखना ये होगा कि आखिर कब तक स्वास्थ्य विभाग इन आंकड़ो पर अंकुश लगाने में कामयाब होता है

ABOUT THE AUTHOR

...view details