गुरुग्राम: सोहना के वकील नवीन यादव की गुरुवार को उपचार के दौरन मौत हो गई. जिसके बाद गुस्साए वकीलों न सिर्फ वर्क सस्पेंड रखा बल्कि गुरुग्राम में जगह-जगह जाम भी लगा दिया. बता दें कि 19 जुलाई को अख्तर नाम के शख्स ने नवीन को घर में बंद करके पीटा था.
नवीन यादव की मौत के बाद वकीलों ने गुरुग्राम के राजीव चौक को जाम कर दिया है. इसके अलावा सोहना बाईपास पर भी वकील और नवीन यादव के गांव के लोग इकट्ठा हुए हैं. वकीलों की मांग है कि सरकार मृतक के परिजनों के एक करोड़ की आर्थिक सहायता दे.
इसके अलावा वकील ये भी मांग कर रहे हैं कि सरकार मृतक के बच्चों के बालिग होने तक उनका खर्च उठाए, वकील की हत्या का मामला नूंह अदालत की जगह फास्ट ट्रैक ट्रायल कोर्ट अदालत में चलाया जाए. मेवात और गुरुग्राम के डीसी ज्ञापन लेकर सरकार तक पहुंचाए और पंचायत में मौजूद लोगों पर धारा 120 के तहत मुकदमा दर्ज हो.
इस मामले में डीएसपी धर्मबीर सिंह का कहना है कि पुलिस ने 7 लोगों को नामजद किया और कुछ अन्य आरोपियों के खिलाफ धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल तीन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, अन्य चार लोगों की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस की टीमों का गठन किया गया है.