हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम: साथी वकील की मौत से नाराज वकीलों ने राजीव चौक पर लगाया जाम - naveen yadav

नवीन यादव की मौत के बाद वकीलों ने गुरुग्राम के राजीव चौक को जाम कर दिया है. इसके अलावा सोहना बाईपास पर भी वकील और नवीन यादव के गांव के लोग इकट्ठा हुए हैं. वकीलों की मांग है कि सरकार मृतक के परिजनों के एक करोड़ की आर्थिक सहायता दे.

नवीन यादव की मौत के बाद वकीलों ने किया राजीव चौक जाम

By

Published : Jul 25, 2019, 4:21 PM IST

Updated : Jul 25, 2019, 5:37 PM IST

गुरुग्राम: सोहना के वकील नवीन यादव की गुरुवार को उपचार के दौरन मौत हो गई. जिसके बाद गुस्साए वकीलों न सिर्फ वर्क सस्पेंड रखा बल्कि गुरुग्राम में जगह-जगह जाम भी लगा दिया. बता दें कि 19 जुलाई को अख्तर नाम के शख्स ने नवीन को घर में बंद करके पीटा था.

क्लिक कर देखें वीडियो

नवीन यादव की मौत के बाद वकीलों ने गुरुग्राम के राजीव चौक को जाम कर दिया है. इसके अलावा सोहना बाईपास पर भी वकील और नवीन यादव के गांव के लोग इकट्ठा हुए हैं. वकीलों की मांग है कि सरकार मृतक के परिजनों के एक करोड़ की आर्थिक सहायता दे.

इसके अलावा वकील ये भी मांग कर रहे हैं कि सरकार मृतक के बच्चों के बालिग होने तक उनका खर्च उठाए, वकील की हत्या का मामला नूंह अदालत की जगह फास्ट ट्रैक ट्रायल कोर्ट अदालत में चलाया जाए. मेवात और गुरुग्राम के डीसी ज्ञापन लेकर सरकार तक पहुंचाए और पंचायत में मौजूद लोगों पर धारा 120 के तहत मुकदमा दर्ज हो.

इस मामले में डीएसपी धर्मबीर सिंह का कहना है कि पुलिस ने 7 लोगों को नामजद किया और कुछ अन्य आरोपियों के खिलाफ धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल तीन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, अन्य चार लोगों की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस की टीमों का गठन किया गया है.

ये है पूरा मामला-

दरअसल 15 जुलाई को सोहना से सटे गांव उदाका में दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ. झगड़े के बीच एडवोकेट नवीन यादव को पंचायत में बुलाया गया और नवीन ने अख्तर नाम के शख्स के खिलाफ शिकायत लिखवाई. हालांकि 19 जुलाई को पंचायत में आपसी समझौता हो गया था.

समझौते के बाद नवीन और उसके परिवार को अख्तर और उसके परिवार ने घर के अंदर खींचा और नवीन के साथ बैट और डंडो से मारपीट की. अख्तर के घर वालों ने भी नवीन और उसके घरवालों पर ईंटों से हमला किया. इस हमले में नवीन समेत कुल 6 लोग जख्मी हुए थे.

हमले के बाद नवीन और उसके परिवार को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. मंगलवार को इलाज के दौरान नवीन यादव की मौत हो गई.

Last Updated : Jul 25, 2019, 5:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details