गुरुग्राम:गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से संबंधित देशभर के कई शहरों में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency) की टीम ने छापेमारी की. एनआई की टीम ने देश के कुल पांच राज्यों में लॉरेंस बिश्नोई के करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी की है. इसमें हरियाणा के भी अलग-अलग जिले शामिल है. मंगलवार को एनआईए की टीम ने साइबर सिटी गुरुग्राम में गैंगस्टर गैंगस्टर कौशल के घर पर भी रेड की. तलाशी के दौरान गैंगस्टर कौशल के साले के पास से लाखों रुपये की अफीम बरामद की (Opium Found Gangster Kaushal brother in law) है.
गैंगस्टर कौशल के घर पहुंची एनआईए की टीम, साले के पास से लाखों रुपये की अफीम बरामद
मंगलवार को गुरुग्राम में गैंगस्टर कौशल के घर पर NIA की रेड पड़ी (NIA raids gangster Kaushal house in Gurugram) है. तलाशी के दौरान टीम को गैंगस्टर कौशल के साले के पास से लाखों रुपये की अफीम बरामद की है. पुलिस ने एनआईए के इंस्पेक्टर की शिकायत पर सेक्टर-10ए थाने में मामला दर्ज किया. एनआईए ने 24 ग्राम 34 मिलीग्राम अफीम को जब्त कर पुलिस को सौंप दिया.
राष्ट्रीय जांच एजेंसी में तैनात इंस्पेक्टर राकेश रोशन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपनी टीम के साथ मंगलवार को गाडौली गांव में स्थित गैंगस्टर कौशल की पत्नी मनीषा के घर पर जांच करने के लिए पहुंचे. मकान में जांच कर रहे थे तभी टीम को गैंगस्टर के साले गौरव के कमरे की अलमारी से अफीम मिली. इस पर गौरव ने बताया कि अफीम उसकी है. जांच के दौरान गौरव की अलमारी में दो पॉलीथीन में अफीम मिली. अफीम की मात्रा 24 ग्राम 36 मिलीग्राम थी।आपको बता दे कि मार्केट में अफीम की कीमत लाखों रुपये है.
दरअसल यह कोई पहली बार नहीं है जब एनआईए की टीम ने गैंगस्टर कौशल के घर या उसके जानकारों के घर पर छापेमारी की हो. इससे पहले भी एनआईए की टीम ने गैंगस्टर कौशल के घर और उसके जानकारों के घर पर छापेमारी कर चुकी है. जहां से कुछ जरूरी दस्तावेज समेत कुछ सिम कार्ड भी बरामद कर चुकी है. अब ऐसे में यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि आज हुई छापेमारी में एनआईए की टीम को क्या कुछ दस्तावेज हाथ लगे हैं.