गुरुग्राम: इस साल हरियाणा राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता (National Fencing Competition Haryana) का आयोजन करेगा. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इसकी घोषणा की. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar Lal Chief Minister Haryana) ने बुधवार को भारत की तरफ से ओलंपिक खेलने वाली पहली महिला तलवारबाज भवानी देवी (Bhavani Devi Swordsman) से ऑनलाइन मीटिंग की.
भवानी देवी ने हरियाणा सरकार की खेल नीति और तलवारबाजी प्रतियोगिता आयोजित करने की पहल की सराहना की. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की इस पहल से तलवारबाजी के खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा. भवानी देवी ने कहा कि ऐसा पहली बार है कि किसी राज्य का मुख्यमंत्री तलवारबाजी के लिए पहल कर रहा है. मुख्यमंत्री से बातचीत में भवानी देवी ने आश्वस्त किया कि इससे आने वाले वक्त में तलवारबाजी में और भी मेडल आने की संभावना बढ़ेगी.