गुरुग्राम: हरियाणा में दिनों दिन भ्रष्टाचार के मामले सामने आ रहे है, जिसे लेकर विजिलेंस विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है और आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ने में जुटा हुआ है. ऐसे में हाल ही में नारनौल जेल में तैनात जेल सुपरिंटेंडेंट कुलदीप हुड्डा के खिलाफ विजिलेंस विभाग ने भ्रष्टाचार का मामला दर्ज कर लिया था. जिसके बाद शुक्रवार को कुलदीप हुड्डा ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर (Kuldeep Hooda committed suicide) ली.
दरअसल भ्रष्टाचार के आरोपों से परेशान नारनोल जेल में तैनात डिप्टी जेल सुपरिंटेंडेंट ने (Narnaul Jail Deputy Superintendent Kuldeep Hooda) जहरीला पदार्थ खा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. नारनौल जेल में तैनात जेल सुपरिंटेंडेंट कुलदीप हुड्डा पर बीते दिनों विजिलेंस विभाग ने भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया था. मामला दर्ज होने के बाद जेल सुपरिंटेंडेंट कुलदीप हुड्डा ने जमानत के लिए पंजाब-हरियाणा हाइकोर्ट में बेल एप्लिकेशन दायर की थी. जिस पर सुनवाई करते हुए माननीय कोर्ट ने जमानत याचिका को खारिज कर दिया.