गुरुग्राम:लंबे इंतजार के बाद साइबर सिटी गुरुग्राम में शॉपिंग मॉल्स खुल गए हैं. मॉल्स के खुलने से दुकानदार और उनमें काम करने वाले लोग काफी खुश हैं. मॉल्स में अलग-अलग तरह की दुकानें होती हैं, जिन पर जाकर लोग खरीददारी तो करते हीं हैं, साथ ही कई जरूरी काम भी करते हैं. मॉल्स के खुलने के साथ ही महिलाओं की नेल पॉलिस और पुरुषों के बाल कटाने के सैलून आदि भी खुल गए हैं.
शॉपिंग मॉल में सैलून खुले
जो महिलाएं नेल आर्ट कराने के लिए इंतजार कर रही थी. अब उनके लिए भी नेल आर्ट सैलून खुल चुके हैं. सरकार की ओर से जारी हिदायतों के बाद सैलून में किस प्रकार की व्यवस्था की गई है. इसका जायजा लेने के लिए ईटीवी भारत की टीम मॉल पहुंची.
वहां जाकर एक महिला सैलून की ऑनर गुंजन से बात की. उन्होंने बताया कि लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तमाम सुरक्षा इंतजाम किए हैं. सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे इसके लिए सैलून में मेज कुर्सियों की संख्या कम कर दी है. साथ ही तमाम वो मशीनें भी लगाई गई हैं. जिनसे मोबाइल और अन्य सुरक्षा उपकरणों को सैनिटाइज किया जा सके.