हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोहना: सरकार के आदेशों के बावजूद अधिकारी मांग रहे दुकानदारों से किराया - सोहना में दुकानदारों से किराए की मांग

गुरुग्राम के सोहना में करीब 96 नगर परिषद की दुकाने हैं. जिसमें से 31 दुकानें खेल स्टेडियम समिति ने किराए पर दी हैं. लॉकडाउन के चलते सभी दुकाने बंद हैं, लेकिन विभाग के अधिकारी दुकानदारों पर किराया वसूलने का दबाव बना रहे हैं.

municipal council sohna officers demanding rent from shopkeepers
municipal council sohna officers demanding rent from shopkeepers

By

Published : May 15, 2020, 12:49 PM IST

सोहना:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन के दौरान बंद रहने वाली दुकानों से किराया नहीं वसूलने की अपील की थी. लेकिन सोहना नगर पालिका के अधिकारी ही प्रधानमंत्री की अपील की अनदेखी कर रहे हैं. सोहना नगरपालिका के अधिकारी दुकानदारों पर किराया देने के लिए लगातार दबाव बना रहे हैं.

बता दें कि सोहना में 96 नगर परिषद की दुकाने हैं. जिसमें से 31 दुकाने खेल स्टेडियम समिति ने किराए पर दी हैं. लॉकडाउन के चलते सभी दुकाने बंद हैं, लेकिन विभाग के अधिकारी दुकानदारों पर किराया वसूलने का दबाव बना रहे हैं.

सरकार के आदेशों के बावजूद अधिकारी मांग रहे दुकानदारों से किराया

इस संबंध में दुकानदार प्रमोद और नारायम गर्ग ने बताया कि स्टेडियम समिति से उन्हें लगातार फोन आ रहे हैं कि किराया दिया जाए. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान उनकी दुकानें पूरी तरह से बंद पड़ी है. जिसके चलते उनकी एक रुपये की भी कमाई नहीं हुई है. दुकानदारों ने बताया कि समिति उन्हें बार बार फोन करके किराया देने की बात कह रही है.

लॉकडाउन के दौरान प्रशासन के आदेश के चलते सभी दुकानों को बंद कर दिया गया है. लेकिन विभाग उनपर किराया देने का दबाव बना रहा है. जिसके चलते दुकानदारों में प्रशासन के प्रति भारी रोष पनप रहा है.

इसे भी पढ़ें:सोनीपत में कोरोना के 11 नए केस आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 131

ABOUT THE AUTHOR

...view details