गुरुग्राम: बुधवार को हुई भारी बारिश (Heavy Rain in Gurugram) के बाद एक बार फिर से गुरुग्राम पानी-पानी हो गया. मूसलाधार बारिश के बाद शहर के पॉश इलाकों में कई-कई फीट तक पानी भरा है. पानी निकासी नहीं होने की वजह से कई जगह बाढ़ जैसे हालात (Water logging in Gurugram) बने हुए हैं. जिन अधिकारियों पर जल निकासी की जिम्मेदारी आज उन्हीं के ऑफिस में कई फीट तक पानी भरा हुआ.
हरियाणा: जिन अधिकारियों के ऊपर शहर बचाने की जिम्मेदारी, उन्हीं का ऑफिस बारिश में डूब गया - गुरुग्राम बारिश ताजा समाचार
बुधवार को हुई मूसलाधार बारिश के बाद गुरुग्राम फिर से जलमग्न हो गया. इसी के साथ प्रशासन के पानी निकासी के दावों की पोल खुल गई.
Heavy Rain in Gurugram
गुरुग्राम में नगर निगम की जिम्मेदारी है कि वो शहर में जलभराव ना हो इस बात का ध्यान रखें. नगर निगम की तरफ से ये दावा किया गया था कि मानसून के दौरान बारिश का पानी शहर की सड़कों पर नजर नहीं आएगा, लेकिन इसके बावजूद हर बारिश में शहर की सड़कें जलमग्न तो हुई साथ ही साथ आज बारिश ने शहर के नगर निगम ऑफिस को भी तालाब में तब्दील (Waterlogging in municipal office) कर दिया.
ये भी पढ़ें- भारी बारिश के बाद फिर से पानी-पानी हुआ हरियाणा का ये जिला, सड़कें बनी तालाब