हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

उधर जीत के जश्न में डूबे रहे कोहली! इधर गुरुग्राम में उनकी गाड़ी का कट गया चालान - भारतीय टीम

भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टन कोहली की गाड़ी का नगर निगम ने चालान काट दिया है. कोहली के गुरुग्राम स्थित घर में गांड़ियों को पीने के पानी से धोया जा रहा था. बता दें कि कप्तान कोहली के पास 2 एसयूवी समेत आधा दर्जन गाड़ियां हैं. जिन्हें धोने के लिए रोजाना हजारों लीटर पीने के पानी की बर्बादी की जाती है.

उधर जीत के जश्न में डूबे रहे कोहली! इधर गुरुग्राम में उनकी गाड़ी का कट गया चालान

By

Published : Jun 6, 2019, 4:38 PM IST

Updated : Jun 6, 2019, 6:18 PM IST

गुरुग्राम: भारतीय क्रिकेट टीम कै कैप्टन विरोट कोहली का गुरुग्राम में नगर निगम ने चालान काटा है. गुरुग्राम नगर निगम ने कोहली को पीने के पानी की बर्बादी करने का दोषी पाया है. निगम कमिश्नर का कहना है कि बीते बुधवार को गुरुग्राम डीएलएफ फेस वन में कोहली के घर के बाहर उनके घरेलू सहायक दीपक पीने के पानी से बीएमडब्ल्यू कार की सफाई कर रहे थे. जिन्हें निगम अधिकारी ने मौके पर पहुंच कर रोका और कार का 500 रुपये का चालान काटा.

विराट कोहली की गाडी के चालान की जानकारी देते हुए गुरुग्राम नगर निगम कमिश्नर यशपाल यादव, देखिए वीडियो.

कोहली के पास दो एसयूवी समेत आधा दर्जन गाड़ियां हैं
वहीं निगम अधिकारी की मानें तो कोहली की कार समेत कई और गाड़ियों की भी चालान काटे गए. जिससे पानी की बर्बादी ना की जा सके. बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम कैप्टन कोहली के घर में दो एसयूवी समेत 6-7 गाड़ियां हैं. जिसकी धुलाई में करीब एक हजार लीटर पानी की बर्बादी की जाती है. जिसकी शिकायत निगम को पहले भी कई बार मिल चुकी है.

गुरुग्राम में है जल संकट!
जून के महीने में साइबर सिटी का तापमान 47 डिग्री के करीब पहुंच गया है. जिस वजह से जल संकट भी एक सबसे बड़ी समस्या बनकर प्रशासन के लिए सामने खड़ा है. वहीं डीएलएफ फेस एक, दो और तीन की बात करें तो बीते कुछ सप्ताह से यहां पर जल संकट बना हुआ है. लोगों को पानी की किल्लत से होने लगी है. भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट कोहली जहां देश के लिए जिम्मेदार नागरिक माने जाते हैं. लोगों को कहीं जनहित मुद्दों में जागरूक भी करते हैं. वहीं कप्तान कोहली से ऐसी उम्मीद नहीं की जा सकती है.

Last Updated : Jun 6, 2019, 6:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details