गुरुग्राम: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल बुधवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल (medanta hospital gurugam) पहुंचे. यहां उन्होंने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात (cm manohar lal meet akhilesh yadav) की और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह का हाल जाना. अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि नेता जी की हालत बहुत गंभीर है.
उन्होंने कहा कि मैंने अखिलेश यादव से मुलाकात कर ढांढस बंधाया है. ईश्वर नेता जी को जल्द स्वस्थ करें, ऐसी मेरी कामना है. इसके साथ सीएम मनोहर लाल ने मेदांता में भर्ती हरियाणा के पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला से भी मुलाकात कर उनका हाल जाना. उन्होंने दोनों नेताओं को लेकर डॉक्टर्स से भी बात की है. डॉक्टर्स ने दोनों की तबियत स्थिर बताई है. सीएम खट्टर ने कहा कि हमें उम्मीद है कि मुलायम सिंह यादव और ओपी चौटाला दोनों जल्द स्वास्थ्य हो जाएंगे.
सीएम खट्टर ने अखिलेश यादव से मिलकर जाना 'नेता जी' का हाल, जल्द स्वस्थ होने की कामना की जब मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलायम सिंह की सेहत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मेरी डॉक्टर्स से बात हुई है. पहले के मुकाबले आज उनकी सेहत में थोड़ा सुधार है. लेकिन ये नहीं कहा जा सकता की वो खतरे से बाहर हैं. सीएम खट्टर ने कहा कि मैं कामना करना हूं कि मुलायम सिंह यादव और ओपी चौटाला दोनों जल्द ही स्वस्थ्य होकर अपने परिजनों के बीच पहुंचे.
ये भी पढ़ें- सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की हालत फिलहाल स्थिर, अखिलेश यादव समेत कई नेता पहुंचे अस्पताल
दरअसल रविवार को समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की तबीयत (mulayam singh yadav health updates) अचानक बिगड़ गई. उन्हें चेस्ट इंफेक्शन, यूरिन इंफेक्शन और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत थी. जिसके बाद नेता जी मुलायम सिंह को CCU यूनिट में शिफ्ट किया गया था. तभी से नेता जी की हालत गंभीर बताई जा रही है.