हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मुलायम सिंह यादव का हेल्थ बुलेटिन जारी, जानें कैसी है उनकी तबीयत

सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं. उनकी तबीयत को लेकर डॉक्टर्स ने हेल्थ बुलेटिन (mulayam singh yadav health bulletin) जारी किया है.

mulayam singh yadav medanta hospital
mulayam singh yadav medanta hospital

By

Published : Oct 6, 2022, 5:37 PM IST

गुरुग्राम: मेदांता अस्पताल गुरुग्राम के डॉक्टर्स ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का हेल्थ बुलेटिन (mulayam singh yadav health bulletin) जारी किया है. ताजा जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक मुलायम सिंह का हालत नाजुक बनी हुई है. उनको मेदांता अस्पताल के आईसीयू वार्ड में रखा गया है. मुलायम सिंह यादव का इलाज विशेष डॉक्टरों की टीम के निगरानी में चल रहा है.

सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव से नेताओं के मिलने का दौर भी जारी है. देर रात बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव और तेजस्वी यादव बुधवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल (Lalu Yadav and Tejashwi Yadav reached in medanta) पहुंचे. यहां उन्होंने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह का हाल (mulayam singh yadav health updates) जाना और उनके जल्द ठीक होने की कामना की.

डॉक्टर्स ने जारी किया मुलायम सिंह यादव का हेल्थ बुलेटिन

इससे पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल बुधवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल (medanta hospital gurugam) पहुंचे. यहां उन्होंने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात (cm manohar lal meet akhilesh yadav) की और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह का हाल जाना. अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि नेता जी की हालत बहुत गंभीर है. सीएम खट्टर ने मुलायम सिंह यादव के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.

ये भी पढ़ें- मुलायम सिंह का हालचाल जानने मेदांता पहुंचे लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव

दरअसल रविवार को समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की तबीयत (mulayam singh yadav health updates) अचानक बिगड़ गई. उन्हें चेस्ट इंफेक्शन, यूरिन इंफेक्शन और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत थी. जिसके बाद नेता जी मुलायम सिंह को CCU यूनिट में शिफ्ट किया गया था. तभी से नेता जी की हालत गंभीर बताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details