गुरुग्राम: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल ( rajnath singh medanta hospital gurugam) पहुंचे. यहां उन्होंने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह का हाल जाना. अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि नेता जी की हालत पहले से ठीक है, लेकिन अभी वो खतरे से बाहर नहीं आए हैं. उन्होंने नेता जी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.
मुलायम सिंह का हाल जानने मेदांता पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, जल्द स्वस्थ होने की कामना - मेदांता अस्पताल गुरुग्राम
सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं. उनकी तबीयत (mulayam singh yadav health updates) फिलहाल नाजुक बताई जा रही है. शुक्रवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मेदांता अस्पताल पहुंचकर नेताजी का हाल जाना.
Rajnath Singh medanta hospital gurugam
ये भी पढ़ें- मुलायम सिंह का हाल जानने मेदांता पहुंचे दीपेंद्र सिंह हुड्डा, जल्द स्वस्थ होने की कामना
बता दें कि रविवार को समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की तबीयत (mulayam singh yadav health updates) अचानक बिगड़ गई. उन्हें चेस्ट इंफेक्शन, यूरिन इंफेक्शन और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत थी. जिसके बाद नेता जी मुलायम सिंह को CCU यूनिट में शिफ्ट किया गया था. तभी से नेता जी की हालत गंभीर बताई जा रही है.