हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मुलायम सिंह का हाल जानने मेदांता पहुंचे दीपेंद्र सिंह हुड्डा, जल्द स्वस्थ होने की कामना

सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं. उनकी तबीयत (mulayam singh yadav health updates) फिलहाल नाजुक बताई जा रही है. गुरुवार को राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने मेदांता अस्पताल पहुंचकर नेताजी का हाल जाना.

deepender hooda on mulayam singh health
deepender hooda on mulayam singh health

By

Published : Oct 6, 2022, 10:24 PM IST

गुरुग्राम: कांग्रेस से राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा वीरवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल पहुंचे. यहां उन्होंने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह का हाल (mulayam singh yadav health updates) जाना. अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद दीपेंद्र हुड्डा (deepender hooda on mulayam singh health) ने कहा कि नेता जी की हालत पहले से ठीक है, लेकिन अभी वो खतरे से बाहर नहीं आए हैं. उन्होंने नेता जी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.

इसके बाद दीपेंद्र हुड्डा ने मेदांता अस्पताल (deepender hooda medanta hospital gurugam) में भर्ती हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला से मुलाकात की और उनका हाल जाना. दीपेंद्र ने ओपी चौटाला के भी जल्द स्वस्थ होने की कामना की. इस दौरान दीपेंद्र हुड्डा से आदमपुर उपचुनाव को लेकर सवाल पूछा गया. जिसपर दीपेंद्र हुड्डा (Rajya Sabha MP Deepender Hooda) ने कहा कि आदमपुर उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने पूरी तरह कमर कस ली है. कुलदीप बिश्नोई पर निशाना साधते हुए दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि इस बार जनता चुनाव थौपने वाले लोगों को हार का मुंह दिखायेगी.

ये भी पढ़ें- मुलायम सिंह का हालचाल जानने मेदांता पहुंचे लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव

बता दें कि रविवार को समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की तबीयत अचानक बिगड़ गई. उन्हें चेस्ट इंफेक्शन, यूरिन इंफेक्शन और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत थी. जिसके बाद नेता जी मुलायम सिंह को CCU यूनिट में शिफ्ट किया गया था. तभी से नेता जी की हालत गंभीर बताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details