हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में सबसे ज्यादा इस जिले से मिले ब्लैक फंगस के मरीज, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप - गुरुग्राम ब्लैक फंगस मामले स्वास्थ्य विभाग हड़कंप

गुरुग्राम में ब्लैक फंगस के 70 से ज्यादा मामले में सामने आए है जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. पूरे हरियाणा में अभी तक गुरुग्राम से ही सबसे ज्यादा मामले सामने आए है जिसको लेकर विभाग सतर्क हो गया है.

Gurugram black fungus patients
हरियाणा में सबसे ज्यादा इस जिले से मिले ब्लैक फंगस के मरीज, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

By

Published : May 18, 2021, 9:55 PM IST

गुरुग्राम: देश के कई राज्यो में फैला ब्लैक फंगस अब हरियाणा के कई जिलों को अपनी चपेट में लेता जा रहा है जिसके मद्देनजर हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने ट्वीट कर तमाम अस्पतालों को ये निर्देश जारी किए थे कि ब्लैक फंगस इंफेक्शन से जुड़े मामलों को जिला के सीएमओ के संज्ञान में लाया जाए.

गृह मंत्री के ट्वीट के 72 घंटों के दौरान ही साइबर सिटी गुरुग्राम में जानलेवा ब्लैक फंगस के 70 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. वहीं जिले के चीफ मेडिकल अधिकारी ने इस खतरनाक होते इंफेक्शन से डायबटीज़ और कैंसर मरीजोंं को सावधानी बरतने के लिए कहा है.

हरियाणा में सबसे ज्यादा इस जिले से मिले ब्लैक फंगस के मरीज, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

ये भी पढ़ें:ब्लैक फंगस से इस जिले में हुई दो लोगों की मौत, इलाज के लिए एम्फोटेरिसिन-बी इंजेक्शन की बढ़ी डिमांड

ब्लैक फंगस इंफेक्शन कोरोना से कम खतरनाक नहीं है. ब्लैक फंगस नाम की इस बीमारी ने प्रदेश की आर्थिक नगरी कही जाने वाले साइबर सिटी में भी धीरे-धीरे पैर पसारने शुरू कर दिए है, इसलिए लोगों को समय से पहले ही सतर्क रहने की जरुरत है.

सीएमओ वीरेंद्र सिंह का कहना है कि ये जानलेवा इंफेक्शन डायबटीज़, कैंसर और अत्याधिक मात्रा में स्टीरॉयड्स लेने वालों को ज्यादा चपेट में ले रहा है. हालांकि डॉ. वीरेंद्र सिंह का ये भी कहना है कि स्वास्थ्य विभाग ब्लैक फंगस इंफेक्शन को लेकर सतर्क है और आकड़ों पर पैनी नज़र रखी जा रही है.

ये भी पढ़ें:ब्लैक फंगस: हरियाणा के इस जिले में बिना डॉक्टर की पर्ची के स्टेरॉइड्स दवाइयां देने पर बैन

वहीं जानकारों की माने तो अगर इसका इलाज समय पर न मिले तो इससे होने वाली मौतों का आंकड़ा और भयावह हो सकता है. इसलिए किसी भी लक्षण पर मसलन चेहरे के किसी भी साइड पर दर्द महसूस हो, सुनापन हो, या फिर नाक बंद हो तो ये लक्षण ब्लैक फंगस इंफेक्शन के हो सकते हैं, इसलिए तुरंत डॉक्टर्स की सलाह लें और इस जानलेवा बीमारी का इलाज शुरू करवाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details