हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

महिला सुरक्षा के लिए हरियाणा की सभी बसों में लगेंगे सीसीटीवी- मूलचंद शर्मा - moolchand sharma cctv camera

परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि पूरे प्रदेश में पब्लिक ट्रांसपोर्ट को मजबूत करने के लिए भी काम किया जा रहा है. जिससे अब लोगों को काफी राहत मिल पाएगी.

परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा का बड़ा ऐलान
परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा का बड़ा ऐलान

By

Published : Dec 8, 2019, 7:41 PM IST

गुरुग्राम:अग्रवाल धर्मशाला पहुंचे कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि ट्रांसपोर्ट की समस्या को खत्म करने के लिए नई बसों की खरीददारी की जाएगी. इसके साथ-साथ सुरक्षा के लिहाज से लगातार अधिकारियों के साथ चर्चा और मंथन किया जा रहा है. इसके अलावा महिलाओं की सुरक्षा के मद्देनजर सभी बसों के अंदर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे.

'पब्लिक ट्रांस्पोर्ट को किया जाएगा मजबूत'
कैबिनेट परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा की पूरे प्रदेशभर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट को मजबूत करने के लिए भी काम किया जा रहा है. जिससे अब लोगों को काफी राहत मिल पाएगी. उन्होंने कहा कि डीजल ऑटो को लेकर जिस तरह के आदेश जारी किए गए थे उसको लेकर तमाम ट्रांसपोर्ट के आला अधिकारियों के साथ बैठक की जा रही है.

परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा का बड़ा ऐलान, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- अवैध खनन करने वालों की अब खैर नहीं! माइनिंग विभाग ने शुरू की कार्रवाई

उन्होंने कहा कि इस बैठक में जो निष्कर्ष निकल कर आएगा उसके बाद निर्णय लिया जाएगा कि किस तरह से डीजल ऑटो को बंद किया जाएगा और किसी ऑटो चालक को भी नुकसान ना हो. जिससे बढ़ रहे प्रदूषण पर भी नकेल कस सकें और डीजल ऑटो की जगह सीएनजी और इलेक्ट्रॉनिक वाहनों को सड़क पर लाया जा सके.

बीजेपी के तीन विधायकों का हुआ सम्मान कार्यक्रम
बता दें कि मूलचंद शर्मा गुरुग्राम से बीजेपी के तीन विधायकों को सम्मानित करने पहुंचे थे. इस सम्मान कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने गुरुग्राम से विधायक सुधीर सिंगला, सोहना विधायक संजय सिंह और पटौदी से विधायक सत्यप्रकाश जनता को सम्मानित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details