गुरुग्राम: नूंह हिंसा समेत पटौदी फायरिंग केस में भी आरोपी बजरंग दल के कार्यकर्ता मोहित यादव उर्फ मोनू मानेसर को एक बार फिर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. फिलहाल मोनू मानेसर को गुरुग्राम की भोंडसी जेल में ही रहना होगा. बुधवार को मोनू मानेसर की पटौदी कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी हुई. उसकी अगली सुनवाई 8 नवंबर को होगी.
मोनू मानेसर को गुरुग्राम पुलिस राजस्थान से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई थी. कोर्ट में पेश करके पुलिस ने मोनू मानेसर को चार दिन की रिमांड पर लिया था. जिसके बाद 11 अक्टूबर को कोर्ट ने मोनू मानेसर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भोंडसी जेल भेज दिया था. 25 अक्टूबर को कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उसकी फिर से पेशी हुई. कोर्ट ने सुनवाई करते हुए अब एक बार फिर मोनू मानेसर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भोंडसी जेल में ही रहने का आदेश दिया.
ये भी पढ़ें-पटौदी फायरिंग केस में मोनू मानेसर चार दिन की पुलिस हिरासत में, फरवरी में हुई थी दो गुटों के बीच झड़प