हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अभी गुरुग्राम के भोंडसी जेल में ही रहेगा मोनू मानेसर, हत्या के केस में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई पेशी, 8 जनवरी 2024 को होगी अब सुनवाई

Monu Manesar : हत्या की कोशिश के आरोपी मोनू मानेसर की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अदालत में पेशी हुई. कोर्ट ने मोनू मानेसर को 8 जनवरी 2024 को दोबारा पेश होने के लिए कहा है.

Monu Manesar Hearing Gurugram Court Haryana News
मोनू मानेसर की हुई पेशी, 8 जनवरी 2024 को होगी अब सुनवाई

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 30, 2023, 4:22 PM IST

Updated : Nov 30, 2023, 8:33 PM IST

गुरुग्राम : हरियाणा के गुरुग्राम में हत्या की कोशिश के मामले में मोनू मानेसर की पेशी हुई. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मोनू मानेसर की पेशी की गई. कोर्ट ने वकीलों की दलीलें सुनी, फिर अदालत ने मोनू मानेसर को 8 जनवरी 2024 को दोबारा पेश होने के लिए कहा.

मोनू मानेसर पर हत्या का केस : दरअसल गुरुग्राम के पटौदी थाने में मोनू मानेसर के खिलाफ हत्या की कोशिश का केस दर्ज है. जानकारी के मुताबिक आरोपी मोनू मानेसर के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 120B, 307, 201 के तहत केस दर्ज है. आपको बता दें कि मोनू मानेसर पर 7 फरवरी को पटौदी के बाबर मोहल्ले में हुई हिंसा में फायरिंग करने का आरोप लगा था. इसके बाद मोनू मानेसर को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर पेश किया गया था, जहां से उसे गुरुग्राम के भोंडसी जेल भेज दिया गया था. वहीं मोनू के वकील ने कहा है कि कानूनी कार्रवाई पूरी होने के बाद मोनू की जमानत याचिका अदालत में लगाई जाएगी.

मोबाइल के कैमरे में कैद हुआ था मोनू मानेसर :जानकारी के लिए आपको बता दें कि फरवरी महीने में पटौदी के बाबर शाह मोहल्ले में दो समुदायों में विवाद के बाद पहले पथराव हुआ और उसके बाद गोलियां चलने लगी थी. आरोप है कि इसी बीच मोनू मानेसर ने भी फायरिंग की थी. मोबाइल के कैमरों में मोनू मानेसर अवैध असलहे के साथ फायरिंग करता हुआ नज़र आया था. फायरिंग में 12वीं के छात्र को भी गोली लगी थी जिसके बाद मोनू मानेसर पर केस दर्ज किया गया था. अरेस्ट होने के बाद पुलिस की पूछताछ में आरोपी मोनू मानेसर की निशानदेही पर 4 जिंदा कारतूस, 1 राइफल, 2 खाली खोल और 1 बुलेट प्रूफ स्कॉर्पियो गाड़ी भी पुलिस ने बरामद किया था.

Last Updated : Nov 30, 2023, 8:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details